शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक ट्वीट किया. जब वो रांची से बोकारो अपनी कार में जा रहे थे तो वह कार में किताब पढ़ते हुये दिखे. मंत्री ने कैप्शन में लिखा, ' कुछ लोग पूछते हैं कि ,मैं इंटर की पढ़ाई कब करूंगा ? कैसे करूंगा ? तो यह उनके ही लिए है. मैंने पुस्तकें खरीद ली हैं. जब- जहां अवसर मिलता है, पढ़ाई करता हूं. महान लोगों ने सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट के नीचे, कभी रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठकर पढ़ाई की है. वे सभी मेरे प्रेरणा स्रोत हैं.
शिक्षा मंत्री को जब भी मौका मिलता है वह पढ़ाई करते नजर आते हैं. मंत्री जगरनाथ महतो किस तरह पढ़ाई घर में करते है इसको जानने को लेकर न्यूज 18 की टीम उनके भंडारीदह स्थित आवास पर पहुंची. यहां मंत्री लोगों की समास्याओं से रुबरु होते दिखे. उसके बाद मंत्री जी ने अपनी गाड़ी से स्कूली बैग और किताब मंगवाया. फिर पढ़ाई करने लगे. मंत्री जगरनाथ महतो इंटर में एडमिशन लेकर पहले तो लोगों को यह बताने का काम किया की पढ़ने की कोई उम्र सीमा नहीं होती. अब यह बताने का काम कर रहे हैं कि जब भी जैसे भी समय मिले पढ़ाई करें.
मंत्री ने कहा कि दिल में पढ़ने की मंशा थी, इंटर पास होना जरूरी लगता था इसलिए एडमिशन लिया और अब पढ़ाई शुरू कर दी है. खाली समय बिताने से अच्छा हा कि पढ़ाई की जाए. क्योंकि एक बार बीता समय दोबारा वापस नहीं आता. उन्होंने कहा कि इंटर में दाखिला इसलिए लिया है कि मन में पढ़ाई करने का जज्बा है. मंत्री ने कहा की जो शिक्षक पढ़ाएंगे उनसे भी सीखने का मौके मिलेगा.
French Open: 20 साल की खिलाड़ी से हारीं 4 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका, पहले ही राउंड में थमा सफर
माधुरी दीक्षित ने ठुकराए जिन सुपरहिट फिल्मों के Offer, उन फिल्मों ने चमकाई दूसरी एक्ट्रेसेस की किस्मत
उत्तराखंड: पहली बार माउंट दुर्गा कोट फतह करने में कामयाब हुई भारतीय सेना, देखें फोटो
सारा अली खान ब्रिटेन की सड़कों पर दिखीं घूमती, लाइफ का यूं उठाया आनंद- देखें PHOTOS