अराजकता का गढ़ था गढ़वा का मां गढ़देवी हॉस्पिटल, डीसी भी रह गए भौंचक- See Photos

गढ़वा. गढ़वा डीसी रमेश घोलप ने एक फर्जी अस्पताल पर आज छापेमारी की है. इस छापेमारी में जो तथ्य सामने आए उसे देखकर डीसी भी भौंचक रह गए. यह छापेमारी मां गढ़देवी हॉस्पिटल पर की गई है और यहां से एक फर्जी डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, छापेमारी के दौरान एक इंजीनियर गर्भवती महिला का ऑपरेशन करता हुआ पकड़ा गया. डीसी की इस पूरी कार्रवाई के चश्मदीद बने गढ़वा के कई-कई लोग. तस्वीरों के जरिए आइए आपको भी दिखाते हैं यह छापेमारी की कार्रवाई. रिपोर्ट : चंदन कुमार कश्यप.

First Published: