इस डैम में 55 सदस्यीय एक कमेटी है जो मछली उत्पादन कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं. यहां की मछली गढ़वा में अलावा छत्तीसगढ़ और यूपी सोनभद्र जिले में काफी प्रसिद्ध है. मत्स्य विभाग के द्वारा यंहा के कमेटी को एक कैरेज बीच डैम में बना दी है. हर वर्ष मछली का बच्चा देती है जिसके बाद से यहां मछली का पालन के साथ उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है.
इस डैम में एक से डेढ़ कविंटल तक के मछली अभी भी मौजूद है. नौकायन के दौरान भी काफी खूबसूरत दृश्य देखने को मिलती है. कमेटी के नागेश्वर सिंह, शिवेंद्र सिंह, अंजुलुस टोप्पो मछली पालक सह किसानकहते हैं कि यही हमारे जीविकोपार्जन का एक सहारा है. इस डैम से आधा दर्जन से अधिक गांव लाभान्वित है जो मछली के साथ खेती भी बड़े पैमाने पर करते हैं.
कभी महेश बाबू के भाई को पत्नी ने पकड़ा था रंगे हाथ, की थी चप्पल से पिटाई; शादीशुदा एक्ट्रेस को कर रहा डेट!
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5