मृतका के पिता बबलू सिंह ने कहा कि उसकी बेटी प्रीति पपरवाटांड निवासी डब्लू यादव के साथ 31 नवंबर 2022 को फरार हो गई थी जिसकी रिपोर्ट मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई थी. कुछ दिन बाद दोनों शादी कर अपने घर पर वापस लौट आये. शादी हो जाने के बाद मन में संतोष तो कर लिया पर नाराजगी थी. कुछ दिन बाद पता चला कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे हैं.
मृतका के पिता बबलू सिंह ने प्रीति की हत्या करने का आरोप पति डब्लू यादव, सास सुनीता देवी, देवर प्रदीप यादव व संदीप यादव, गोतनी चंद्रिका देवी, प्रदीप यादव की पत्नी, विकास यादव की पत्नी पर लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया है. हालांकि पति डबलू यादव को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. अन्य सारे अभियुक्त फरार हैं. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है.
दूसरी ओर गिरफ्तार मृतक के पति डब्लू यादव ने कहा कि वह पपरवाटांड में गाय दुहाली का काम करता है. वह शाम को दुहाली करने गया था. इसके बाद जब घर आकर अपने कमरे में गया तो उसकी पत्नी घर की सीलिंग फैन के सहारे फांसी पर लटकी हुई थी. हो हल्ला करने पर आस पड़ोस के लोग आए और उसे फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके अलावा और कुछ नहीं जानता है.
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस