पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में चुनाव आयोग के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हजारीबाग में सेल्फी प्वाइंट बनवाया गया है.
इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा है की इस सेल्फी प्वाइंट के बाद प्रखंडों में भी इस तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक हों और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
हजारीबाग के डिस्ट्रिक्ट मोड़ स्थित भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्वीप कार्यक्रम के तहत सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.
यहां लोग पहुंचकर ना सिर्फ खुद जागरूक हो रहे हैं बल्कि इस सेल्फी प्वाइंट पर अपना सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में डाल रहे हैं ताकि अन्य लोग भी मतदान के प्रति जागरूक हों.
यहां लोगों ने पहुंचे लोगों में यहां पर अपने हस्ताक्षर करने और सेल्फी लेने का जबरदस्त उत्साह नजर आया.
स सेल्फी प्वाइंट का विधिवत उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीसी रविशंकर शुक्ला और एसपी मयूर पटेल ने संयुक्त रूप से किया.
पहले जागरूक नागरिक होने के नाते दोनों अधिकारियों ने पहले सिग्नेचर किए और फिर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी खींचा.