गुरुवार को जमशेदपुर के एग्रीको स्थित आवास से सीएम रघुवर दास के बेटे ललित दास की बारात निकली और बालूबासा स्थित शीतला मंदिर गई.
इस दौरान रास्ते में बैंडबाजे की धुन पर सीएम, पत्नी और परिवार के संग जमकर ठुमके लगाये. पूरे रास्ते आतिशबाजी होती रही.
शीतला मंदिर में सीएम ने पूरे परिवार के साथ पूजा- अर्चना की. वहां से बारात टाटानगर स्टेशन के लिए निकल गई.
इस शादी में बीजेपी समेत अन्य दलों के भी कई नेता हिस्सा लेंगे. सीएम रघुवर दास मूलरूप से छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं.