यह है रामगढ़ के सयाल का हिल व्यू स्टेडियम. फिलहाल इसकी जो दुर्दशा आप देख रहे हैं, यह हमेशा से ऐसा नहीं था. आज यहां भले सन्नाटा पसरा दिख रहा हो, भले आपको कचरे का अंबार दिख रहा हो, भले यहां नालियों का पानी बहकर चला आता है. पर सच है कि कभी यह स्टेडियम हमेशा गुलजार रहता था. टीम इंडिया का हिस्सा बनने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने यहां अपने जीवन के कीमती 7 साल गुजारे हैं.
अब तो गंदगी और कूड़े के ढेर के अलावा मैदान में झाड़ियां इस तरह उग आई हैं कि यहां मॉर्निंग वॉक करना तक मुश्किल है. लेकिन इसी स्टेडियम में कभी अखिल भारतीय प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ करता था. धोनी इस टूर्नामेंट के लिए यहां चहकते हुए आते थे. धोनी ही क्यों इस स्टेडियम में तेज गेंदबाज आरपी सिंह की यादें भी जुड़ी हैं. शाहबाज़ नदीम, मोहनीश मिश्रा, अविनाश कुमार, आदिल हुसैन, अनवर मुस्तफा और प्रदीप खन्ना जैसे कई बड़े खिलाड़ी घुलटते-पुलटते रहे हैं.
दुखद है कि इन स्मृतियों को समेटे इस स्टेडियम का रख-रखाव वैसा नहीं है, जैसा होना चाहिए. इसके रख-रखाव की जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की है. जब यहां कोई खास आयोजन होना होता है तो इस स्टेडियम को चमचमा देता है सीसीएल प्रबंधन. खूब खर्च किए जाते हैं. पर समारोह के खत्म होते ही यह स्टेडियम राम भरोसे हो जाता है. इसका बड़ा नुकसान यह भी है कि जो पैसा प्रबंधन ने खर्च किया, वह बेकार हो गया. गर थोड़ा-थोड़ा खर्च कर इस स्टेडियम को मेंटेन रखा जाए, तो बेहतर नतीजे सामने आएंगे.
फिलहाल, क्रिकेट प्रेमी युवाओं का एक जत्था रविवार को अपनी ओर से इस स्टेडियम को बेहतर बनाए रखने की कोशिश में लगा दिखा. यह जत्था मजदूरों की तरह साफ-सफाई में लगा था. अनचाही झाड़ियां काट रहा था. लेकिन स्टेडियम की साफ-सफाई की ये कोशिश नाकाफी है. स्थानीय निवासी पिंटू सिंह ने बताया कि कई बार इस बाबत जानकारी देने के बावजूद सीसीएल प्रबंधन ने स्टेडियम की बदहाली दूर करने को लेकर किसी तरह का कदम नहीं उठाया. तब ये युवा आगे आए हैं और इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के प्रति कृत संकल्पित हैं.
Khatron Ke Khiladi 12: कंफर्म कंटेस्टेंट्स और उनकी तस्वीरें- देखिए रुबीना, शिवांगी सहित अन्य की पहली झलक
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, यहां देखें PHOTOS
बाइक और एडवेंचर का है शौक, तो ज़रूर जाएं भारत के इन 5 बेमिसाल रोड ट्रिप्स पर
मंडी में गहरी खाई में गिरी कार; चालक समेत 4 की दर्दनाक मौत, देखें हादसे की तस्वीरें