Home / Photo Gallery / jharkhand /ajab gajab man climbed on water tank for wife like dharmendra of sholay police rescued see...

PHOTOS : रांची में लाइव दिखा SHOLAY का सीन! बीवी के लिए टंकी पर यह शराबी 'वीरू', फिर पड़े लेने के देने!

Ranchi News : आपने फिल्म शोले जरूर देखी होगी. लेकिन ये तस्वीरें शोले के फेमस सीन की नहीं हैं, बल्कि रांची के एक इलाके की हैं. हालांकि ये तस्वीरें लाइव देखने वाले लोगों ने कहा कि शोले की याद आ गई. देखिए क्या है पूरा माजरा और पुलिस ने कैसे इस युवक को उतरवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया. शिखा श्रेया की रिपोर्ट.

01

रांची. 'कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा. वो नहीं मिली तो जान दे दूंगा.' रांची के एक मोहल्ले में बनी पानी की टंकी पर लोगों ने शोले फिल्म जैसा सीन लाइव देखा. जैले शोले में बसंती से शादी करने के लिए वीरू ने टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश का ड्रामा किया था, ठीक वैसे ही डोरंडा इलाके में एक युवक ने तमाशा किया. हालांकि इस तमाशे के पीछे कारण अलग था और घटनाक्रम भी, लेकिन लोगों ने यही कहा कि शोले के धर्म...

02

मनीटोला में रहने वाला पंकज लोहरा सुबह 10:30 बजे शराब के नशे में पानी की टंकी के ऊपर बैठ गया और अपनी पत्नी का नाम जोर जोर से चिल्लाने लगा. काफी नशे में टंकी पर वह लड़खड़ाता दिखा. कुछ ही देर में लोग टंकी के पास जमा हो गए और पंकज का ड्रामा इतना चला कि पुलिस को भी मौके पर आना पड़ा.

03

आसपास के लोगों ने पूरा माजरा इस तरह बताया कि बीते रविवार को पंकज और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ तो वह नाराज होकर मायके चली गई. इसी दुख में पहले पंकज ने नशा किया और फिर टंकी के ऊपर जाकर बैठ गया. ठीक शोले के वीरू की तरह बसंती की जगह अपनी बीवी का नाम जोर जोर से पुकारने लगा. फिर उसे यह ड्रामा भारी पड़ा.

04

पंकज को यह हरकत तब भारी पड़ी, जब पानी की टंकी पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने उस पर हमला बोल दिया. बात काफी बिगड़ती दिख रही थी तभी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पंकज को समझाया और किसी तरह वह नीचे उतरा. उसे फौरन सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को भी बुलाया.

05

चश्मदीदों ने कहा इतने साल बाद हमें शोले जैसा सीन लाइव देखने को मिला. इधर, डोरंडा इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने News18 Local से बातचीत में इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि पंकज शराब के नशे में टंकी पर चढ़ गया था. अब उसकी पत्नी को बुलाकर दोनों के बीच सुलह करवाई जा रही है.

  • 05

    PHOTOS : रांची में लाइव दिखा SHOLAY का सीन! बीवी के लिए टंकी पर यह शराबी 'वीरू', फिर पड़े लेने के देने!

    रांची. 'कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा. वो नहीं मिली तो जान दे दूंगा.' रांची के एक मोहल्ले में बनी पानी की टंकी पर लोगों ने शोले फिल्म जैसा सीन लाइव देखा. जैले शोले में बसंती से शादी करने के लिए वीरू ने टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश का ड्रामा किया था, ठीक वैसे ही डोरंडा इलाके में एक युवक ने तमाशा किया. हालांकि इस तमाशे के पीछे कारण अलग था और घटनाक्रम भी, लेकिन लोगों ने यही कहा कि शोले के धर्मेंद्र वाले सीन की याद आ गई.

    MORE
    GALLERIES