Home / Photo Gallery / jharkhand /birsa zoo team of ranchi rescued two bears from bokaro after call of maneka gandhi and for...

Bears Rescue Operation: रांची बिरसा जू की टीम ने बोकारो से 2 भालुओं को किया रेस्क्यू, मेनका गांधी भी दिखीं एक्टिव

रांची. रांची के बिरसा जू में रविवार की रात बोकारो से दो भालू को रेस्क्यू कर लाया गया. इन दोनों भालुओं को बोकारो के पारसमणि के नावाडीह से रेस्क्यू कर ओरमांझी लाया गया है. इन भालुओं को ओरमांझी के ही बरवे रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है. बिरसा जैविक उद्यान के चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई को वन विभाग और सांसद मेनका गांधी की सूचना पर रांची से बिरसा जैविक उद्यान की रेस्क्यू टीम बोकारो के नावाडीह गांव की ओर रवाना हुई. जहां दोनों भालुओं को रेस्क्यू किया गया, फिलहाल दोनों भालू स्वस्थ हैं.

01

ओम प्रकाश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मदारी के पास से इन दोनों भालुओं के पास रेस्क्यू किया गया है. हालांकि रेस्क्यू के दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई थी, जिसके कारण दोनों भालू भी काफी घबराए हुए थे. लेकिन, वन विभाग की मौजूदगी में दोनों भालुओं को एक पेड़ से बांधकर रखा गया था.

02

हालांकि इस बीच मेनका गांधी को भी बोकारो के नावाडीह में दो भालुओं के रेस्क्यू होने और भीड़ से घिरे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत मेनका गांधी ने वन विभाग और बिरसा जू के चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश से बातचीत की.

03

बिरसा जू के चिकित्सक डॉ. ओम प्रकाश साहू ने बताया कि खुद मेनका गांधी ने उनसे फोन पर बातचीत की और दोनों भालुओं के विषय में जानकारी मांगी, जिसके बाद 1 मई को रांची से बिरसा जू से रेस्क्यू टीम रवाना होकर नावाडीह पहुंची और दोनों भालुओं को पिंजरे में लेकर बरबे रेस्क्यू सेंटर पहुंची.

04

ची के बिरसा जू में रविवार की रात बोकारो से दो भालू को रेस्क्यू कर लाया गया. इन दोनों भालुओं को बोकारो के पारसमणि के नावाडीह से रेस्क्यू कर ओरमांझी लाया गया है. इन भालुओं को ओरमांझी के ही बरवे रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है.

05

इससे पहले भी कई जंगली जानवरों, बंदरों, तेंदुए समेत कई जंगली जानवरों को ग्रामीण इलाकों से रेस्क्यू किया गया है.

06

बिरसा जैविक उद्यान के चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई को वन विभाग और सांसद मेनका गांधी की सूचना पर रांची से बिरसा जैविक उद्यान की रेस्क्यू टीम बोकारो के नावाडीह गांव की ओर रवाना हुई, जहां दोनों भालुओं को रेस्क्यू किया गया. फिलहाल दोनों भालू स्वस्थ हैं.

07

मेनका गांधी को भी बोकारो के नावाडीह में दो भालुओं के रेस्क्यू होने और भीड़ से घिरे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद तुरंत मेनका गांधी ने वन विभाग और बिरसा जू के चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश से बातचीत की।‌‌

  • 07

    Bears Rescue Operation: रांची बिरसा जू की टीम ने बोकारो से 2 भालुओं को किया रेस्क्यू, मेनका गांधी भी दिखीं एक्टिव

    ओम प्रकाश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मदारी के पास से इन दोनों भालुओं के पास रेस्क्यू किया गया है. हालांकि रेस्क्यू के दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई थी, जिसके कारण दोनों भालू भी काफी घबराए हुए थे. लेकिन, वन विभाग की मौजूदगी में दोनों भालुओं को एक पेड़ से बांधकर रखा गया था.

    MORE
    GALLERIES