शपथग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंची प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन से बात करते हुए
हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए. ये दूसरा मौका है, जब वे झारखंड के सीएम बने हैं. इससे पहले हेमंत 2013 में सीएम बने थे.
पाकुड़ से कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने मंत्री पद की शपथ ली. वे झारखंड विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं
प. बंगैाल की मुख्यमंत्री लोगों का अभिवादन करती हुईं. समारोह में दस लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी.
शपथ के बाद विपक्षी नेताओं ने एकता और ताकत दोनों दिखाई. हालांकि प्रियंका गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कमलनाथ और अरविंद केजरीवाल शरीक नहीं हुए.
खुद से कार ड्राइव कर शपथ लेने के लिए पहुंचे थे हेमंत सोरेन. इस दौरान पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ थीं.