India-New Zealand T20 Match: कितना आलीशान है वह होटल जिसमें ठहरेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? देखें तस्वीरें
India-New Zealand T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए रांची के होटल रेडिसन ब्लू ने BCCI की मांग के अनुरूप 90 कमरे मुहैया करा दिये हैं. दोनों देशों के बीच 19 नवंबर को JSCA स्टेडियम में T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाने हैं.
19 नवंबर को रांची में होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर तमाम दुविधा खत्म हो गई है. होटल रेडिसन ब्लू ने बीसीसीआई के डिमांड के अनुसार सभी कमरे उपलब्ध करा दिए हैं. बीसीसीआई ने करीब 90 कमरों की डिमांड होटल रेडिसन ब्लू से की थी. होटल प्रबंधन की ओर से इतने कमरे उपलब्ध करा दिया गये हैं.
2/ 7
बीसीसीआई की ओर से सुईट, सुपीरियर और बिजनेस क्लास के कमरे बुक किए गए हैं. इनमें प्रोफाइल के हिसाब से टीम इंडिया से जुड़े लोगों को ठहराया जाएगा.
3/ 7
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए सुईट और सुपीरियर कमरे तैयार किए गए हैं. विशेष तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को प्रेसीडेंशियल सुईट कमरा उपलब्ध कराया जाता है.
4/ 7
18 नवंबर को भारतीय टीम रांची पहुंचेगी. टीम के पहुंचने के 5 दिन पहले से ही रेडिसन ब्लू को बायो बबल में तब्दील कर दिया जाएगा.
5/ 7
खासकर होटल के जिस कॉरिडोर से खिलाड़ी गुजरेंगे, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर लेंगे. उन तमाम हिस्सों को बायो बबल में तब्दील कर दिया जाएगा. खिलाड़ियों को सर्विस देने वाले होटल कर्मियों को 13 नंबर से ही क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा.
6/ 7
खिलाड़ियों के लिए होटल के जिम को भी बिल्कुल नए अंदाज में तैयार किया गया है. जहां खिलाड़ी खुद को फीट रखने के लिए पसीना बहाएंगे.
7/ 7
होटल के आधुनिक जिम में ट्रेडमिल समेत तमाम अत्याधुनिक मशीनें टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इंतजार कर रही हैं.