झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले में झाड़-फूंक करने वाले ओझा ने ऐसा कारनामा किया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया. चक्रधरपुर प्रखंड के लूपुंगबेडा गांव में निवासी दासर बोदरा गांव में झाड़-फूंक करने का काम करता है. झाड़-फूंक के चक्कर में ओझा जहरीला सांप को पकड़कर घर लाया और उसका फन काट दिया. इसके बाद उसे धूप में सुखा दिया.
सुमिता होता फाउंडेशन चक्रधरपुर के अध्यक्ष सदानंद होता ही ओझा दासर बोदरा को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले दासरा बोदरा ने सांप का फन खा लिया था. तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने ज्यादा से ज्यादा पानी और नमक पिलाने की सलाह दी. 15 बोतल पानी पिलाने के बाद तबीयत सुधरी.
ग्रामीणों का कहना है कि दासर बोदरा झांड़-फूंक के जरिये सर्पदंश के मरीजों को ठीक करने का दावा करता था. कुछ नया प्रयोग करने के चक्कर में उसने ये सब किया. सांप का फन खा लेने से उसकी जान पर बन आई. वहीं गांव में पत्नी से विवाद होने के बाद ओझा द्वारा सांप का फन खाने की भी दबी जुबान से चर्चा है. हालांकि, परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं.
बल्ले से महबूबा की तरह बात करता है बैटर, दोहरा शतक भी लगाया, आईपीएल के लिए तैयार रोहित की टीम का सुपर स्टार
IPL 2023: 10वें नंबर की टीम MI कैसे करेगी वापसी? बुमराह बाहर, रोहित को चैंपियन बना सकते हैं 5 खिलाड़ी
क्या है OLED स्क्रीन, जिसके साथ ऐपल अगले साल लॉन्च करेगा मैकबुक, आम स्क्रीन से कैसे अलग?
जब समुद्र से निकले ऐसे-ऐसे खौफनाक जीव, देखते ही चीख पड़े लोग, किसी ने कहा दैत्य तो किसी ने एलियन