अनोखा मामला! सांप का फन काटकर धूप में सुखाया, फिर भूनकर खा गया शख्स

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum News) में बेहद अनोखा मामला सामने आया है. चक्रधरपुर अनुमंडल के लूपुंगबेडा गांव में दासर बोदरा नामक शख्स ने नया प्रयोग करने के चक्कर में (Jharkhand Man Eats Snake Head) जहरीले सांप का फन काटकर खा लिया. फन खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे आनन-फानन में रात में ही अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका उपचार किया. 12 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ.

First Published: