SSC CGL Exam 2022: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू हो गई है, (एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा) 13 दिसंबर को खत्म होगी. परीक्षा हर दिन 4 शिफ्ट में आयोजित होनी है. शिफ्ट 1 - सुबह 9 से 10 बजे तक. शिफ्ट 2 - सुबह 11.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक. शिफ्ट 3 - दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक. शिफ्ट 4 - शाम 5.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी. खबर लिखे जाने तक परीक्षा की पहले दिन की 2 शिफ्ट पूरी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में दिए रिव्यू के मुताबिक, अभ्यर्थियों ने पेपर को आसान से मध्यम बताया.उम्मीदवार पेपर में 80 से 90 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों को हल करने में सक्षम रहे.
इस साल के आंकड़ों की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स में दिए आंकड़ों के मुताबिक देशभर से करीब 31 लाख आवेदन आए हैं. 20 हजार पद हैं, इस मुताबिक 1 सीट के लिए 155 कैंडिडटे्स परीक्षा देंगे. परीक्षा में कितने कैंडिडेट्स उपस्थित हुए, इन आंकड़ों की सटीक जानकारी, आयोग की ओर से आंकड़े जारी होने के बाद ही पता चलेगी.
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के पिछले कुछ सालों के आंकड़े ये हैं. साल 2017 में 30,26,598 कैंडिडेट रजिस्टर हुए. 15,43,962 ने परीक्षा दी. साल 2018-19 में 25,97,000 कैंडिडेट रजिस्टर हुए. 8,37,000 ने परीक्षा दी. साल 2019-20 में 21,59,512 कैंडिडेट रजिस्टर हुए. 9,78,103 ने परीक्षा दी. साल 2020-21 में 21,89,791 कैंडिडेट्स रजिस्टर हुए.
एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करने वालों की भर्ती (SSC Jobs 2022) सरकारी विभागों में जिन पदों पर की जाती है वो ये हैं- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर. इस पदों सहित ग्रुप बी और ग्रुप सी के लगभग 20 हजार पदों पर भर्ती होगी.
बेबी लियाना की पसंदीदा चीजें फैंस को देंगी देबीना, देखें इन खास सामानों की लिस्ट, पाने के लिए करना होगा ये काम
होटल के बाहर गुजराती गोरी करती थी इंतजार, 21 साल से चल रही भारतीय गेंदबाज की लव स्टोरी
भारतीय ओपनर का BCCI को करारा जवाब, टीम से हुआ बाहर, अब खेली 249 रन की पारी
सहेली के पति को कैसे दिल दे बैठीं कृतिका, अरमान मलिक से शादी पर आज भी मिलते हैं ताने, रहती हैं बहनों जैसे