तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) ने शुक्रवार को समूह-एक प्रारंभिक परीक्षा (Group-I preliminary test) और दो अन्य इम्तिहान रद्द कर दिए. आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले साल अक्टूबर में हुई समूह -एक परीक्षा और (इस साल हुई) सहायक कार्यकारी अभियंता (assistant executive engineer, एईई) तथा मंडल लेखा अधिकारी (Divisional Accounts Officer, डीएओ) परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया.
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने तीनों परीक्षाएं रद्द करने का फैसला हैदराबाद पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट और आयोग की आंतरिक जांच के बाद लिया गया. विज्ञप्ति में कहा गया है कि समूह-एक की प्रारंभिक परीक्षा 11 जून को फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जबकि दो अन्य परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा.
आयोग ने प्रश्न पत्र लीक के आरोपों के बाद पांच मार्च को हुई सहायक अभियंता (एई) परीक्षा को 15 मार्च को रद्द दिया था. सहायक अभियंता (सिविल) का परीक्षा प्रश्न पत्र चोरी करने और लीक करने के आरोप में 13 मार्च को नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें टीएसपीएससी के सहायक सेक्शन अधिकारी, दो अभ्यर्थी और एक पुलिस कांस्टेबल शामिल है. परीक्षा पांच मार्च को हुई थी.
इस मामले का मुख्य आरोपी समूह-एक प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुआ था और उसने कथित तौर पर 103 अंक हासिल किए थे. हालांकि उसका अंत में चयन नहीं हुआ था. कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) सहित विभिन्न छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि एक मौजूदा न्यायाधीश से मामले की जांच कराई जाए तथा प्रश्न पत्र लीक करने के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
पिता ने की है दो शादियां, जुबली स्टार की दो सौतेली बहनें भी हैं, जानें निरहुआ की फैमिली के बारे में
ढाई करोड़ में बिक रहा है पिद्दी सा घर! न तो आती है बिजली न ही पानी, रास्ता भी है बंजर और बर्बाद
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता
मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए