खूबसूरत, चुलबली और जुदा अंदाज वाली जूही चावला का आज जन्मदिन है। जूही आज 48 साल की हो गई हैं। मिस इंडिया बनने से लेकर एक सशक्त अभिनेत्री बनने का उनका सफर बेहद शानदार रहा। आज भी 48 साल की उम्र में जूही फिल्मों में सक्रिय हैं। उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं जूही की जिंदगी से जुड़ी कहानियां। (Gettyimges)
जूही ने साल 1984 में 'मिस इंडिया' की खिताब जीता। एक साक्षात्कार में जूही ने मिस इंडिया बनने का अपना किस्सा सुनाते हुए बताया था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मिस इंडिया प्रतियोगिता जीतूंगी। वहां मुझसे खूबसूरत लड़कियां थीं। इसके बाद जूही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए भी गईं थीं। यह जूही की पहली विदेश यात्रा थी। जूही ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का पुरस्कार जीता था। (Photo- Film still)
1990 का दशक जूही के लिए काफी अच्छा रहा इस दशक में 1990 में 'प्रतिबंध' और 'स्वर्ग', 1992 में 'बोल राधा बोल' और 'राजू बन गया जेंटलमैन' जैसी हिट फिल्में दीं। साल 1993 जूही के नाम रहा इस साल जूही की सन्नी देओल के साथ में आई 'लुटेरे' जैकी श्रॉफ के साथ यश चोपड़ा की 'आईना', आमिर खान के साथ महेश भट्ट की रोमांटिक कॉमेडी 'हम हैं राही प्यार के' और शाहरुख और सन्नी देओल के साथ यश चोपड़ा की 'डर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहीं। (Photo- Film still)
PHOTOS: लखनऊ के बड़ा इमामबाड़े में भूलभुलैया का गुंबद अचानक ढहा, गाइड हुआ घायल, देखें तस्वीरें
सैफ अली खान ने परिवार संग मनाया 53वां बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की शानदार PHOTOS
5000 हजार रुपये सस्ता हुआ धांसू फीचर्स वाला OnePlus 10 Pro, जानें अब कितनी है कीमत
रिश्ते सुधारने के लिए नेपाल से भारत पैदल यात्रा पर निकला युवक, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा