Hottest Place of the World - भारत में फरवरी महीने में गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. मार्च में बारिश से कुछ राहत मिली, लेकिन फिर गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. दुनिया में कई ऐसी जगह हैं, जहां भीषण गर्मी पड़ती है. अगर दुनिया की 10 सबसे गर्म जगहों के बारे में बात करें तो दो का तापमान तो 70 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा चुका है. आइए जानते हैं कि दुनिया 10 सबसे गर्म मौसम वाली जगह कौन-सी हैं? इन जगहों पर अधिकतम तापमान कितना तक गया है?
दुनिया के सबसे गर्म स्थान की बात करें तो ईरान का बंदर-ए-महशाहर है. इस जगह का अधिकतम तापमान जुलाई 2015 में रहा था. तब इसका तापमान 74 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले यहां सबसे ज्यादा तापमान 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके बाद ईरान के ही दश्त-ए-लूट में साल 2003 से 2009 के बीच जुटाए गए आंकड़ों में अधिकतम तापमान 70.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस जगह पर कोई इंसान नहीं रहता है. ये इलाका पूरी तरह से वीरान है.
इजरायल में तिरात ज़्वी का छोटा किबूटज़ एशिया में सबसे ज्यादा गर्मी का दावा कर चुका है. यहां जून, 1942 में अधिकतम तापमान 54 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. यहां कम गर्म दिनों में भी औसत तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहता है.
सूडान के वाडी हाल्फा शहर घुमावदार है. इस शहर में बारिश नहीं होती है. इस शहर में सबसे ज्यादा गर्मी जून के महीने में पड़ती है. इस शहर का औसत तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहता है. यहां पर अब तक सबसे गर्म दिन अप्रैल 1967 में दर्ज किया गया था. तब इसका तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. वहीं, माली का टिम्बकटू शहर सहारा के दक्षिण किनारे पर मौजूद है. यह शहर सर्दियों के मौसम में भी गर्म रहता है. इस शहर में जनवरी में औसत तापमान 30 डिग्री रहता है. यहां अब तक सबसे ज्यादा तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
लीबिया के रेगिस्तान के बीच में स्थित घडामेस यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल है. ये मिट्टी से बनी झोपड़ियों के लिए पहचाना जाता है. यहां पर करीब 7,000 लोग रहते हैं. यहां का औसत तापमाना 40 डिग्री सेल्सियस रहता है. वहीं, यहां सबसे ज्यादा तापमान 55 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ट्यूनीशिया का रेगिस्तानी शहर केबिली खजूर के लिए दुनियाभर में पहचाना जाता है. यहां का औसत तापमान भी 40 डिग्री रहता हैं. यहां भी सबसे ज्यादा तापमान 55 डिग्री मापा गया है.
कैलिफोर्निया की डेथ वैली भी दुनिया के सबसे गर्म स्थानों में गिनी जाती है. यहां साल 1913 की गर्मियों में तापमान 56.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इतना तापमान इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. गर्मियों में यहां का औसत तापमान 47 डिग्री तक रहता है. डेथ वैली को अमेरिका में सबसे शुष्क स्थान माना जाता है.
इथियोपिया का डल्लोल हाइड्रोथर्मल क्षेत्र है. यहां 1960 से 1966 तक हर दिन औसत तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस आंकड़े के आधार पर कहा जा सकता है कि ये धरती का सबसे अधिक औसत तापमान वाला क्षेत्र है.
लीबिया में अज़ीज़ियाह को धरती के सबसे गर्म स्थान का खिताब दिया गया था. दरअसल, 1922 में यहां का तापमान 58 डिग्री दर्ज किया गया था. हालांकि, साल 2012 में इसका खिताब वापस ले लिया गया था.