दुनिया में खेल का इतिहास काफी पुराना है. हर की खेल की पहचान उसकी खास ट्रॉफी से होती है. जानिए दुनिया की सबसे पुरानी 10 खेल ट्रॉफियों के बारे में.
स्टैनली कप हॉकी से जुड़ा काफी पुराना टूर्नामेंट है. इसकी ट्रॉफी को साल 1892 में तैयार किया गया था, जबकि पहली बार विजेता को 1893 में ये दी गई थी. कनाडा में इसको बनाया गया था.
क्रिकेट की मशहूर एशेज ट्रॉफी अर्न को साल 1882-83 में बनाया गया. इस छोटे से साइज की ट्रॉफी आमतौर पर खेल प्रतियोगिताओं में नहीं देखने को मिलती हैं. लेकिन क्रिकेट में इस ट्रॉफी की काफी प्रतिष्ठा है. इस ट्रॉफी में पहली एशेज के विकेट्स की राख शामिल है.
आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन रुग्बी के मशहूर कलकत्ता कप की शुरुआत भारत से हुई है. बेशक ये खेल भारत में नहीं खेला जाता हो लेकिन अंग्रेजों ने इस ट्रॉफी को साल 1878 में तैयार किया. पहली बार ये ट्रॉफी अवॉर्ड के रूप में 1879 मे दी गई थी.
टेनिस में प्रतिष्ठित विंबलडन टूर्नामेंट की शुरुआत लंदन से हुई थी. 1877 में पहली बार पुरुष सिंगल्स की शुरुआत हुई. उसके बाद 1887 में महिला सिंगल्स की शुरुआत हुई. 1886 में पुरुष डबल्स और उसके 65 साल बाद महिला डबल्स की शुरुआत हुई. ये ट्रॉफी 1882-83 हुई थी.
फुटबॉल के क्षेत्र में स्कॉटिश कप टूर्नामेंट काफी मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी ट्रॉफी 1874 में बनकर तैयार हुई थी और इसी साल इसको विजेता टीम को दिया गया था.
गोल्फ चैंपियन ट्रॉफी पहली बार 1873 में दी गई थी. ये प्रतियोगिता पहली बार स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में हुई थी. इस प्रतियोगिता का एक पूरा इतिहास है.
इंग्लैंड में अमेरिका कप नाम से याच रेस मैच खेले जाते हैं. साल 1848 में पहली बार इस कप की ट्रॉफी को बनाया गया था जबकि 1951 में विजेता टीम को दी गई थी.
गोल्फ दुनिया में एक मशहूर खेल है. साल 1774 में गोल्फ टूर्नामेंट की ट्रॉफी बनकर तैयार हुई और पहली ट्रॉफी भी इसी साल दी गई. स्कॉटलैंड में रॉयल मुज़ेलबर्ग ओल्ड क्लब कप शुरू हुआ.
तीरंदाजी में स्कॉर्टन सिल्वर ऐरो देने की परंपरा साल 1673 से शुरू हुई थी. इंग्लैंड के यॉर्कशायर में इसका इजाद हुआ था.
घुड़सवारी की प्रतियोगिता में कार्लिस्ले बेल्स देने का रिवाज 1599 से शुरू हुआ था. सूत्रों के मुताबिक इसके निर्माण की तारीख में थोड़ा मतभेद है. लेकिन फिर भी माना जाता है कि साल 1559 या 1580 में इसे तैयार कर लिया गया था.