यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) ने एक नया रोवर (Rover) बनाया है जो चंद्रमा या मंगल ग्रह के लिए नहीं बल्कि इंसानों के लिए बनाया गया नया दोस्त है. मंगल ग्रह के लिये तैयार हो रहा रोसोलिंड फ्रैंकलीन एक्सोमार्स रोवर (Rosalind Franklin ExoMars rover) का छोटा रूप अब घर पर ही थ्रीडी प्रिंट (3D Print) करने और बनाने के लिए उपलब्ध है. कोई भी केवल छह सौ डॉलर और थ्री डी प्रिंट के जरिए अपना खुद को एक्समाय (ExoMy) हासिल कर सकता है. (तस्वीर @TheMagPi )
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) ने एक नया रोवर (Rover) बनाया है जो चंद्रमा या मंगल ग्रह के लिए नहीं बल्कि इंसानों के लिए बनाया गया नया दोस्त है. मंगल ग्रह के लिये तैयार हो रहा रोसोलिंड फ्रैंकलीन एक्सोमार्स रोवर (Rosalind Franklin ExoMars rover) का छोटा रूप अब घर पर ही थ्रीडी प्रिंट (3D Print) करने और बनाने के लिए उपलब्ध है. कोई भी केवल छह सौ डॉलर और थ्री डी प्रिंट के जरिए अपना खुद को एक्समाय (ExoMy) हासिल कर सकता है. . (तस्वीर : ESA)
एक्सोमाय (ExoMy) की संरचना का पौधों के स्टार्च, पॉलीएसिटक एसिड नाम के बायोडिग्रेडेबल पदार्थ से थ्री डी प्रिंट होने में दो सप्ताह का समय लगता है. एक बार असेंबल होने पर एक्सोमाय 16.5 इंच लंबा होता है जो अपने 6.5 फुट लंबे रोवर का रेप्लिका होता है. इसमें सोलर पैनल, ड्रिल, और कैमरा मास्ट भी हैं जो मूल रोवर की तरह काम नहीं करते हैं. (तस्वीर : @ctranoris)
एक्सोमाय (ExoMy) की ट्रिपल बोगी सस्पेंशन् डिजाइन बिना गिरे अपने ही पहियों की ऊंचाइयों के बाराबर की बाधाओं का पार करने में सक्षम बनाता है. इसके हर टायर की अपनी मोटर है और यह ऊबड़ खाबड़ सतहों पर भी चलने में पूरी तरह से सक्षम है. इतना ही नहीं अगर आप अपने एक्सोमाय को केवल घर के अंदर ही चलाना चाहते हैं तो इसके पहियों को इस तरह से प्रिंट कर सकते हैं कि वे चिकनी सतह पर चल सकें और आपके फर्श को नुकसान न हो. इसके लिए भी अलग से निर्देश दिए गए हैं. (तस्वीर :@ExoMy_Rover)
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) के एक अन्य ट्रनी माक्सीमिलन एरहार्ट का कहना है कि हमने एक्सोमाय (ExoMy) डिजाइन में इसे मजेदार रखने की भरपूर कोशिश की है. एक्सोमाय ने अपनी जिंदगी की शुरुआत साल 2018 में ESA ओपनडे प्रदर्शनी में हुई जहां आने जाने वाले लोग इसकी लैब की मार्स यार्ड टेस्ट फैसिलिटी में ड्राइव टेस्ट कर सकते थे. एरहार्ट के मुताबिक यह काफी सफल रहा जिसने हमें इसका ऐसा संस्करण बनाने के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया. (तस्वीर : @ExoMy_Rover)
एक्सोमाय (ExoMy) की कुछ खासियतें और भी हैं. इसकी आंखें, मुंह, हैट, बदली जा सकती हैं जिसकी वजह से इसे हर मौके के लिए नया लुक दिया जा सकता है. यह एक खिलौने (Toy) से कहीं ज्यादा है क्योंकि यह एक कम खर्चे वाले शोध (Research) और रोबोटिक्स एक्सपेरिमेंट्स (Robotic Experiments) के लिए एक प्रोटोटाइप प्लेटफॉर्म बन सकता है. वोल्मी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि स्कूल या यूनिवर्सिटी के छात्र अपने खुद के एक्समाय बना सकेंगे और रोबोटिक्स से परिचित होकर पूरे एक्समार्स रोवर (ExoMars rover) से परिचित हो सकेंगे जो साल 2022 में प्रक्षेपित होगा. (तस्वीर : @ExoMy_Rover)
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) एक और मिनी रोवर (Mini Rover) पर काम कर रही है. इस रोवर का मूल रूप मंगल से मिट्टी के नमूने हासिल करेगा. यह ईएसए का इंटरनेशनल सैम्पल रिटर्न एडेवर (International Sample Return) कार्यक्रम का हिस्सा है जिसमें नासा (NASA) के द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किया गया पर्सवियरेंस रोवर (Perseverance Rover) भी शामिल है. इस अभियान में मंगल से जमा किए गए नमूने मंगल की सतह से मंगल की कक्षा तक ले जाने की जिम्मेदारी नासा की होगी जहां से नमूने पृथ्वी पर ईएसए को लाना होगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS
19 जनवरी : 55 साल पहले देश को मिली पहली और इकलौती महिला पीएम
पुण्यतिथिः विवाद कहें या साज़िश! 6 थ्योरीज़ कि कैसे पहेली बन गई ओशो की मौत?
Happy Birthday Varun Tej: 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा है वरुण तेज का फिल्मी सफर!