हज के बाद बांग्लादेश में लगता है दुनिया का दूसरा बड़ा मुस्लिम जमावड़ा

हज के बाद हर साल बांग्लादेश में दुनियाभर से लाखों मुस्लिम आते हैं. ट्रेनें खचाखच भरी होती हैं. स्टेशन लोगों से भरे होते हैं. ये जमावड़ा ढाका के पास तुरंग नदी के पास लगता है. हाल ही में बांग्लादेश में ये जमावड़ा खत्म हुआ है. इसकी जो तस्वीरें जारी हुई हैं, वो जाहिर करती हैं कि ये जमावड़ा कितना जबरदस्त होता है

First Published: