अपनी आर्थिक और सैन्य ताकत के बल पर दुनिया का बिग बॉस कहलाता देश अमेरिका आज अपनी स्वतंत्रता का 246वां समारोह मना रहा है. आज ही के दिन साल 1776 में अमेरिकी कांग्रेस ने ब्रिटिश हुकूमत से अपनी आजादी का एलान किया था. सुपर पावर कहलाने वाले अमेरिका में कई बातें एकदम अनोखी हैं, जो मामूली होने के बाद भी काफी दिलचस्प हैं. सांकेतिक फोटो (pixabay)
अमेरिका के झंडे को एक हाई स्कूल स्टूडेंट ने तैयार किया था. रॉबर्ट जी हेफ्ट नाम का ये किशोर स्कूल में प्रदर्शन के लिहाज से औसत से भी कमतर माना जाता था. उसे लगातार कम अंक मिला करते. ऐसे में लगभग मजाक ही उड़ाते हुए रॉबर्ट के एक टीचर ने कह दिया कि अगर उसका बनाया झंडा अमेरिका की राष्ट्रीय पहचान बन जाए तो उसे बढ़िया नंबर दिए जाएंगे. स्टूडेंट ने टीचर की इस बात को चुनौती मान लिया. और ऐसा हो भी गया. अमेरिका इस तरह से पहला देश है, जहां 17 साल के किशोर ने राष्ट्रीय झंडा बनाया. सांकेतिक फोटो (pixabay)
अमेरिका की आधिकारिक भाषा के बारे में आप क्या सोचते हैं? ज्यादातर लोग मानते हैं कि अंग्रेजी या फिर स्पेनिश वहां की आधिकारिक भाषा है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल इस देश की कोई ऑफिशियल भाषा नहीं. वैसे पहले जर्मन भाषा को अमेरिका की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिलने जा रहा था, जो एक वोट से टल गया. दरअसल तब देश में मौजूद कई ताकतवर लोग जर्मनी से ताल्लुक रखते थे. यही कारण है कि साल 1795 में जर्मन भाषा को यहां की पहली जबान घोषित किया ही जाने वाला था लेकिन तभी कई विरोध के स्वर सुनाई दिए. सांकेतिक फोटो (pixabay)
अमेरिका की सरकार ने एक पूरे राज्य को एक तरह से खरीद रखा है. नवादा नाम के इस राज्य में वन्य पशु, जंगल, नेशनल पार्क और मॉन्युमेंट्स हैं. ये सभी अमेरिकी सरकार के हिस्से में आते हैं. इसके अलावा एलियन्स पर शोध के लिए जाना जाता एरिया 51 भी इसी राज्य का हिस्सा है, जहां किसी के भी जाने की मनाही है. सांकेतिक फोटो (pixabay)
पिज्जा वैसे तो इटली की खासियत है लेकिन इसे खाने के मामले में अमेरिका सबसे आगे है. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक यहां के लोग लगभग 100 एकड़ जितना पिज्जा रोज खा जाते हैं. बल्कि सर्वे बताते हैं कि अमेरिकियों को खाने की किसी भी चीज से ज्यादा पिज्जा पसंद है. हैमबर्गर, जिसे खास अमेरिकी खाना माना जाता है, वो भी पिज्जा से पीछे है. सांकेतिक फोटो (pixabay)
'बालिका वधू' की भोली सी 'आनंदी' हो गई हैं काफी ग्लैमरस, छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, अब कर रहीं ये काम
हार्दिक की तरह थोड़े स्टाइलिश-थोड़े जिंदादिल थे पापा, 1 अजीब आदत पर कृणाल भी हुए हैरान, MI से जुड़ा है किस्सा
NASA की सबसे बड़ी चेतावनी, धरती पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, अंतरिक्ष से आएगी मुसीबत
भारत की 6 खतरनाक और खूबसूरत सड़कें, हैवी ड्राइवर की बंध जाती है घिग्गी, क्या आप चलाएंगे यहां गाड़ी