उत्सर्जन को लेकर क्या सीख दे रही हैं एंडीज की नदियां?

एंडीज पर्वत से निकलने वाली नदियों के तंत्रों पर हुए अध्ययन में बताया गया है कि कैसे नदियां ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में बड़ा योगदान देती हैं. इसकी वजह से ये नदियां उत्सर्जन के नए हॉटस्पॉट की तरह हो गई हैं. इनकी तीन तरह की अवस्थाएं उत्सर्नज के अलग तरह के तंत्र हैं.

First Published: