Home / Photo Gallery / knowledge /वोट डालने से पहले जानें कि कैसे काम करती है EVM-VVPAT

वोट डालने से पहले जानें कि कैसे काम करती है EVM-VVPAT

हो सकता है कि आप पहली बार ईवीएम मशीन पर वोट देने जा रहे हों तो आपको मालूम होना चाहिए कि इस मशीन में कौन सा बटन दबाकर आपको वोट देना है. ये भी जानना चाहिए ईवीएम और वीवीपैट क्या होती हैं, ये कैसे काम करती हैं.

01

जानिए कैसी होती है ईवीएम और आपको जिसको वोट देना है, उसके लिए कौन सा बटन कैसे दबाना है कि आपका वोट हो जाए.

02

हर ईवीएम मशीन के साथ एक वीवीपैट मशीन लगाई जाती है. जैसे ही आप वोट देते हैं. इस मशीन से एक स्लिप निकलती है, जो साबित करती है कि आपका वोट हो गया.

03

ईवीएम मशीन को भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड और इंलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन आफ इंडिया ही बनाती हैं. इनके दो हिस्से होते हैं. एक मशीन 15 साल से ज्यादा इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए.

04

ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीन क्यों लगाई जाती है. पिछले दिनों जब से ईवीएम मशीन को लेकर विवाद छिड़े हैं, तब से चुनाव आयोग ने लगभग दोनों मशीनों का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है.

  • 04

    वोट डालने से पहले जानें कि कैसे काम करती है EVM-VVPAT

    जानिए कैसी होती है ईवीएम और आपको जिसको वोट देना है, उसके लिए कौन सा बटन कैसे दबाना है कि आपका वोट हो जाए.

    MORE
    GALLERIES