हो सकता है कि आप पहली बार ईवीएम मशीन पर वोट देने जा रहे हों तो आपको मालूम होना चाहिए कि इस मशीन में कौन सा बटन दबाकर आपको वोट देना है. ये भी जानना चाहिए ईवीएम और वीवीपैट क्या होती हैं, ये कैसे काम करती हैं.
जानिए कैसी होती है ईवीएम और आपको जिसको वोट देना है, उसके लिए कौन सा बटन कैसे दबाना है कि आपका वोट हो जाए.
हर ईवीएम मशीन के साथ एक वीवीपैट मशीन लगाई जाती है. जैसे ही आप वोट देते हैं. इस मशीन से एक स्लिप निकलती है, जो साबित करती है कि आपका वोट हो गया.
ईवीएम मशीन को भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड और इंलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन आफ इंडिया ही बनाती हैं. इनके दो हिस्से होते हैं. एक मशीन 15 साल से ज्यादा इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए.
ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीन क्यों लगाई जाती है. पिछले दिनों जब से ईवीएम मशीन को लेकर विवाद छिड़े हैं, तब से चुनाव आयोग ने लगभग दोनों मशीनों का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है.