अमेरिका के फ्लोरिडा में शुक्रवार को एक अजीब हादसा हुआ. एक बोइंग 737 कॉमर्शियल जेट विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में जा गिरा. नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले के एक प्रवक्ता ने बताया कि उस वक्त विमान में 136 लोग मौजूद थे. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
बहरहाल फ्लोरिडा में तो दुर्घटना के चलते विमान नदी में गिर गया, लेकिन एक बार ऐसा भी हो चुका है कि पायलट ने दुर्घटना से बचाने के लिए विमान को नदी के बीचोंबीच उतार दिया था. यह हुआ था 15 जनवरी, 2009 को. यूएस एयरवेज की फ्लाइट 1549 के साथ. यह घटना इतनी चर्चित हुई कि इस पर सली नाम की एक हॉलीवुड फिल्म भी बनी, जिसमें यह कारनामा करने वाले पायलट का किरदार निभाया, मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स ने.
यूएस एयरवेज की फ्लाइट 1549, 15 जनवरी, 2009 को 155 यात्रियों को लेकर टेकऑफ के बाद अभी बस 100 सेकेंड हवा में रही थी तभी इसके दोनों इंजन बंद हो गए. उस वक्त यह एयरबस A320 फ्लाइट हवा में 3,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच चुकी थी और इसके कोई आसार नहीं दिख रहे थे कि उसे किसी रनवे या जमीन पर लैंड कराया जा सके.
ऐसे में फ्लाइट के इंजन बंद होने के 4 मिनट के अंदर ही इसके पायलट ने फ्लाइट को हडसन नदी के बीचोबीच लैंड करा दिया. यह नदी न्यूयॉर्क शहर के बीच में बहती है. और सबसे अच्छी बात यह हुई कि इस सूझबूझ के चलते फ्लाइट में सवार सारे ही 155 लोगों की जान बचा ली गई.
अगले दिन यह एक्सीडेंट केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं छाया रहा, बल्कि अख़बारों ने भी इसे बैनर हेडलाइन बनाया. अखबारों ने इस घटना को अद्भुत बताया.
इस चेसली सलिनबर्गर नाम के जिस पायलट ने यह कारनामा किया था, उनका किरदार फिल्म में टॉम हैंक्स ने निभाया है.