747 जंबो जेट की हुई आखिरी डिलीवरी, लेकिन क्यों बंद हुआ यह विमान?

बोइंग 747 (Boing 747) जंबो जेट पिछले 50 सालों से भी ज्यादा दुनिया के सबसे बड़े विमानों (Aeroplanes) में से एक के रूप में राज कर रहा था. इसकी अंतिम डिलिवरी के साथ ही एक युग का अंत हो गया है. पिछले कुछ सालों में बोइंग नए उन्नत विमानों की तुलना में बहुत ही बड़ा विमान साबित हो रहा था और कुछ बदलाव करने के बाद भी वह विमानन (Avation) के व्यापार क्षेत्र में खुद को प्रतिस्पर्धी नहीं बनाए रख पा रहा था.

First Published: