गलवान घाटी (Galwan Valley) में 15-16 जून की रात को हुई झड़प में भारत (India) के कमांडिंग अफसर समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. इस भीषण संघर्ष में चीनी (China) सैनिकों के भी हताहत होने की खबर आई. जानिए अभी तक बीते पांच दशकों में चीन और भारत (India-China standoffs) के बीच बॉर्डर पर कितनी बार विवाद हुआ?
1967 में भारत और चीन के बीच नाथुला और चो ला पर बॉर्डर विवाद हुआ. इस विवाद को थमने में 2 महीने का वक्त लग गया था.
1987 में भारत ने अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिया तो चीन भड़क गया. उसने भारत की सीमा के अंदर घुसकर हेलीपैड बनाने की कोशिश की, जिस पर भारतीय सेना ने विरोध दर्ज कराया. इसके बाद दोनों सेना ने तनाव कम करने की ओर कदम बढ़ाए.
2017 में डोकलाम को लेकर भारत और चीन में एक बार फिर विवाद हुआ. ये विवाद भारत-भूटान और चीन के ट्राइजंक्शन को लेकर हुआ. भारत ने डोकलाम पठार पर सड़क बनानी शुरू की तो भारतीय सेना ने इसका विरोध किया. 72 दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ.
सबसे ताजा मामला गलवान घाटी में 15-16 जून की रात भारत और चीन के बीच हुई झड़प के बाद ज्यादा बढ़ गया. इस संघर्ष में भारत के कमांडिंग अफसर समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. लद्दाख में 14 हजार फीट ऊंची गलवान घाटी में LAC पर ये झड़प 3 घंटे चली.