मगरमच्छ के विकास में कैसा असर हुआ था पर्यावरण के कारकों का

पृथ्वी (Earth) के जीवों के उद्भव (Evolution)पर हुए अध्ययन में पाया गया है कि मगरमच्छों (Crocodile) के विकास पर जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का ज्यादा असर नहीं हुआ था. नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि केवल जलवायु के मामले में केवल हिम युग के दौरान कम हुए महासागरों के जलस्तर का ही मगरमच्छ के विकास पर असर हुआ था.

First Published: