मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज सहित दिल्ली की वो पांच सीटें जहां जीत का अंतर सबसे कम रहा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly election 2020) में कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक रहा. ये वो सीटें थीं जहां जीत-हार का अंतर 753 से करीब 3200 वोटों का रहा है. आइए जानते हैं ऐसी ही सीटों के बारे जो बाल-बाल बची हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly election 2020) में कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक रहा. ये वो सीटें थीं जहां जीत-हार का अंतर 753 से करीब 3200 वोटों का रहा है. आइए जानते हैं ऐसी ही सीटों के बारे जो बाल-बाल बची हैं.
2/ 6
दिल्ली में सबसे कम अंतर से जिस सीट पर प्रत्याशी को जीत हासिल हुई वो बिजवासन की रही है. वहां AAP के भूपेंद्र सिंह जून ने 753 वोटों से भाजपा के सत प्रकाश राणा को हराया.
विज्ञापन
3/ 6
दूसरे नंबर पर सबसे कम अंतर जीत वाली सीट लक्ष्मी नगर की रही है. वहां भाजपा के अभय वर्मा ने AAP के नितिन त्यागी को मात दी है.
4/ 6
सबसे कम अंतर से जीत दर्ज करने वाली सीटों में तीसरे नंबर पर आदर्श नगर रही है. वहां AAP के पवन शर्मा ने 1589 वोटों से भाजपा के राज कुमार भाटिया को मात दी.
5/ 6
इस मामले में चौथे नंबर पर कस्तूरबा नगर की सीट रही है. वहां AAP के मदन लाल ने भाजपा के रवींद्र चौधरी को 3165 वोटों के अंतर से हराया.
विज्ञापन
6/ 6
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे चर्चित उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज सीट रही है. वहां मनीष सिसोदिया ने 3207 वोटों से भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी को हराया है.