बीते कुछ दशकों में देश की आबादी तेजी से बढ़ी है. लेकिन 1977 के बाद से हमारे सांसदों की संख्या 543 है. क्या वाकई इतने सांसद अरबों की आबादी का नेतृत्व कर पा रहे हैं?
1952 में पहले आम चुनाव हुए. तब 36 करोड़ की आबादी का नेतृत्व लोकसभा में 489 सांसद किया करते थे. लेकिन 2019 में आबादी बढ़कर 135 करोड़ हो गई लेकिन सांसद कुल 543 हैं. यानि एक सांसद 23 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता है.
देश में संसदीय सीट का क्षेत्रफल तय करना परिसीमन आयोग की जिम्मेदारी है. जो आखिरी बार 2002 में तय हुआ था. एक राज्य में कितनी लोकसभा सीटें होंगी, इसका निर्धारण आबादी के मुताबिक होता है.
देश के करीब आधे सांसद महज 5 राज्यों से आते हैं. इन टॉप राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु हैं.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान