New Zealand में हर साल आते हैं 20 हजार भूकंप के झटके, क्‍या है इसकी वजह?

New Zealand Earthquake: न्‍यूजीलैंड में बृहस्‍पतिवार को एक बार फिर तगड़ा भूकंप आया. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई थी. भूकंप के तेज झटकों के कारण हर तरफ डर का माहौल फैल गया. न्‍यूजीलैंड में ये पहली बार नहीं है, जब इतनी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हों. इस देश में हर साल हजारों भूकंप के झटके आते हैं. आखिर न्‍यूजीलैंड की धरती में क्‍या है, जो यहां हर साल लोगों को हजारों भूकंप के झटके झेलने पड़ते हैं.

First Published: