इंदिरा-फिरोज गांधी के छोटे बेटे के घर में 13 मार्च 1980 को बेटे ने जन्म लिया. इस बच्चे के जन्म के तीन महीने बाद ही उसके पिता की मौत हो गई थी. उस बच्चे का नाम है वरुण गांधी. उम्र 38 साल. इंदिरा गांधी का पोता. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी के छोटे भाई संजय गांधी का बेटा. वरुण गांधी, 'गांधी खानदान' से तो हैं पर कांग्रेसी नहीं. सुनने में ये विरोधाभास सा मालूम पड़ता है, पर सच है.
इंदिरा गांधी के पोते और मेनका-संजय गांधी की इकलौती संतान वरुण लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से स्नातक हैं. राजनीति में वरुण गांधी की पहली एंट्री 1999 में तब हुई जब उनकी मां मेनका गांधी पीलीभीत से लोकसभा का चुनाव लड़ रही थीं. वरुण ने अपनी मां की चुनाव प्रचार की कमान संभाली. उस वक्त मेनका गांधी एनडीए की घटक थीं.
पार्टी का युवा चेहरा माने जाने वाले वरुण गांधी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में साफ कहा था वे अपने चचेरे भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में प्रचार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था, राजनीतिक मार्यादाओं का उन्हें पूरा खयाल है. वह किसी के भी खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नही करेंगे. वरुण की ये बात उस समय सुर्खियों में रही थी.
साल 2015 में वरुण के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के प्रभारी पद से हटने की खबरें आईं थी. जिसके बाद चर्चा में रहा कि वे पार्टी से नाराज भी रहे. बता दें कि वरुण गांधी बीजेपी से उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से सांसद हैं. उनकी मां मेनका गांधी अभी केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
राहुल गांधी की संपत्ति वरुण गांधी से 4 गुना कम है. वरुण गांधी की संपत्ति 35 करोड़ से ज्यादा है जबकि राहुल गांधी तकरीबन 9.4 करोड़ की संपत्ति के ही मालिक हैं. 2014 के चुनाव एफिडेविट के मुताबिक वरुण गांधी के पास 2014 में 35,73,18,699 रु. की संपत्ति थी. वहीं राहुल गांधी के पास कुल 9,40,06,549 रु. थे. साफतौर पर वरुण गांधी की संपत्ति का आंकड़ा राहुल गांधी से 4 गुना ज्यादा है. वरुण और राहुल दोनों के पास अपनी कार नहीं है. ये जानकारी 2014 में दायर किए चुनाव एफिडेविट के मुताबिक है.
PHOTOS : ग्वालियर की बहू बनीं 'बालिका वधू' की ये स्टार, बिलकुल फिल्मी है इनकी लव स्टोरी
5 खतरनाक क्रिकेटर, जिन्होंने मैच हारकर भी जीता दिल, मिले सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच खिताब
बच्ची सी दिखती है 3 बच्चों की मां, पति को बाप समझ लेते हैं लोग, लगती है बेटों की बड़ी दीदी!
रिलेशनशिप के बाद पहला है वेलेंटाइन डे, गर्लफ्रेंड को दें 8 खूबसूरत तोहफे, दिन बन जाएगा यादगार