उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. पारा लगातार ऊपर जा रहा है. यहां तक कि लॉकडाउन के बगैर भी लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. लेकिन क्या आप उस शहर का हाल जानते हैं, जो देश का आग का गोला कहलाता है. राजस्थान के जोधपुर जिले के शहर फलोदी में गर्मियों में पारा 51 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, जो कि चुरू से भी ज्यादा है, जिसे आमतौर पर सबसे गर्म शहर कहते हैं. (Photo- flickr)
साल 2016 में फलोदी शहर चूरू को हटाते हुए गर्म शहरों में नंबर एक पर आ गया. तब वहां तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक मापा गया. थार रेगिस्तान के बफर जोन में आने वाला ये शहर कई बड़े शहरों से घिरा हुआ है जैसे बीकानेर, जैसलमेर और नागौर. ये सर्दियों में काफी ठंडा रहता है, जबकि गर्मी आते ही धधकने लगता है. (pixabay)
शहर काफी प्राचीन है. साल 1230 में यहां का प्रसिद्ध कल्याण रावजी मंदिर बना था. वैसे शहर का निर्माण 14वीं सदी के अंत से माना जाता है, जब राजा हमीर सिंह ने यहां काफी सारे विकास कार्य करवाए, जैसे इमारतें, दुकानें और बावड़ियां बनवाना. यहां पर साल 1847 में बना जैन तीर्थ पारसनाथ मंदिर है, जहां उस दौर में भी बेल्जियम ग्लास का इस्तेमाल हुआ था. (Photo- flickr)
इन सबसे ऊपर एक और बात है, जो इस गर्म इलाके को नाम देती है. दरअसल यहां के खिंचान गांव में हर साल प्रवासी सारस पक्षी आते हैं. साल 1970 में सारस का यहां आना शुरू हुआ. माना जाता है कि तब एक स्थानीय परिवार सारसों के झुंड को खाना खिलाया करता था. इसके बाद से हर साल सारस आने लगे. स्थानीय लोग भी बर्ड फीडिंग से जुड़ते चले गए और हर साल के साथ प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ती चली गई. (Photo- flickr)
हर साल यहां लगभग 20,000 सारस पक्षी आते हैं. माना जाता है कि Demoiselle crane के नाम से जाने जाने वाले ये पक्षी साइबेरिया, चीन के एक हिस्से और मंगोलिया से भी आते हैं. स्थानीय बोली में इन्हें कुरजां कहा जाता है. पक्षियों को खाना खिलाने के लिए यहां के लोगों ने एक चुग्गा घर बना रखा है, जहां रोज डेढ़ घंटे के आसपास सारस खाना खाते हैं. इन्हें ही देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां तक कि विदेशी सैलानी भी इसे देखने के लिए आते हैं.
PHOTOS: दूल्हे की तरह सजे SHO घोड़े पर हुए विदा, थाने में हुई जमकर आतिशबाजी, देखते रह गए लोग
मोनू ने गोलू से कहा मैं पढ़ाई कर रहा हूं...इसके बाद जो हुआ वो जानकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे
Scorpio Classic की कीमत का हो गया खुलासा, देखें कितने में खरीद सकेंगे अपनी फेवरेट SUV
टीवी से लेकर मंजन तक, रोजमर्रा की ये 8 चीजें ले सकती हैं आपकी जान! घर में जरूर होंगी मौजूद