अगर कहीं से कोई आपको आपसे बात करना चाहता है और आप चाहते हैं कि वो आपको नजर भी आये तो दीवार पर उसकी फिल्म उभरेगी और ऐसा लगेगा मानो वह आपके सामने ही आपसे बात कर रहा हो. आपका पूरा कमरा और कमरे का हर हिस्सा ऐसी तकनीक से युक्त होगा कि उसकी अपनी खासियतें होंगीं और वो केवल आपके इशारों से आपकी बात समझ जाएगा.
आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस बढेग़ा, वो उतने ही करामाती और स्मार्ट होते चले जाएंगे। ये भावनाओं से युक्त होंगे यानि आपकी फीलिंग को भी समझेंगे. मशहूर वैज्ञानिक मिशियो काकू की किताब द इनवेंशंस दैट विल ट्रांसफॉर्म अवर लाइव्स में लिखा गया है कि किस तरह आने वाले दशकों में आप अपने घरों को बदलते हुए देखेंगे. ये घर ऐसे होंगे, जहां हर काम आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस और रोबोट्स करेंगे. जैसे ही आपकी कार घर के पास पहुंचेगी. गैरेज अपने आप खुलेगा और ये कार को अंदर ले लेगा. जब आपको बाहर जाना होगा, तब गैरज खुलेगा और कार खुद ब खुद बाहर निकल आएगी. घर के किसी भी हिस्से में रिमोट या फिर वायस सेंसिंग के जरिए आप आदेश देंगे और वो उसका हुक्म मानेगा.
यानि कुछ ही दशकों में आपकी दुनिया आपके घर के तौर पर भी एकदम बदल जाएगी. हालांकि ऐसे स्मार्ट होम कुछ हद तक अमेरिका और यूरोप में बनने लगे हैं और वैज्ञानिक भी उन्हें लेकर सोचने लगे हैं लेकिन यकीनन आने वाले सालों में जो घर होगा वो इन घरों से इसलिए अलग होगा, क्योंकि वो तकनीक के हिसाब से बहुत उन्नत होगा.
Manushi Chhillar Net Worth: डेब्यू से पहले ही इतने करोड़ की मालकिन हैं मानुषी छिल्लर, लग्जरी गाड़ियों का है शौक
TMKOC की बबीता जी का बिंदास लुक फिर वायरल, कॉमेंट सेक्शन में हुई तारीफों की बौछार
MI vs SRH: जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ा कारनामा किया, ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
कॉन्वेंट स्कूलों को पीछे छोड़ रहा यूपी का ये सरकारी स्कूल, फोटोज में देखें क्या है खास...