International Women's Day 2019: कम ही लोग जानते होंगे कि किस देश में रहने वाली महिलाएं सबसे ज्यादा खुश रहती हैं. जानिए, भारत की महिलाओं का क्या है हाल?
8 मार्च महिलाओं के लिए खुशहाली का दिन होता है. पूरी दुनिया में इस दिन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जाता है. तमाम माध्यमों से लोग महिलाओं को उनके दिवस की बधाइयां देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा देश है जहां रहने वाली महिलाएं सबसे ज्यादा खुश हैं? आइए जानते हैं-
असल में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) हर साल अपनी एक विश्व खुशहाली रिपोर्ट (World Happiness Report) प्रकाशित करता है. इसमें दुनियाभर के प्रमुख देशों में यूनाइटेड नेशन के प्रतिनिधि जाते हैं और एक व्यापक सर्वे के बाद लौटते हैं. इसके बाद आर्थिक, मनोवैज्ञानिक व सर्वे के जानकार इसे चेक करते हैं.
सैंपल के बाद देश की माली हालत, राष्ट्रीय घटनाओं, आंकड़ों आदि की गहन जांच पड़ताल के बाद दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की उनकी वरीयता क्रम के अनुसार सूची तैयार होती है. इनमें महिलाओं की खुशहाली सबसे प्रमुख पैमाना होता है.
यूएन के साल 2018 की World Happiness Report के अनुसार दुनिया के सबसे खुशहाल महिलाएं यूरोपीय देश फिनलैंड में रहती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड का खुशहाली का स्कोर 7.632 है. जो कि यूएन के 156 देशों में सबसे ज्यादा है. यह स्कोर 1 से 10 बीच दिया जाता है. यह घटते से बढ़ते क्रम में श्रेष्ठ माना जाता है. जैसे कि भारत का स्कोर 4.190 है और वरीयता क्रम में इसका स्थान 133वां स्थान है.
फिनलैंड के अलावा इसके बेहद करीब नार्वे, डेनमार्क, आइलैंड और स्वीटजरलैंड भी हैं. स्वीटलैंड का स्कोर 7.487 है और स्थान पांचवां है.
यूएन के रिपोर्ट में स्कोर के अलावा जीडीपी पर कैपिटा, सोशल सपोर्ट, स्वस्थ जीवन प्रत्यास्थता और अपने अनुसार अपना जीवन चुनने की स्वतंत्रता, लिंग-साम्यता और भ्रष्टाचार को लेकर लोगों में भाव के आंकड़े भी जारी किए जाते हैं.
इस साल की रिपोर्ट इसी महीने प्रकाशित की जाने वाली है. हम आशा करते हैं भारत की स्थिति इस बार सुधरेगी. सर्वश्रेष्ठ की कामना ना भी की जाए तो भी यह उम्मीद करनी चाहिए कि भारत अपने पड़ोसी देशों की तुलना में अपनी स्थति सुधारेगा. क्योंकि भारत से ज्यादा खराब स्थिति किसी पड़ोसी देश की नहीं है. पाकिस्तान बहुत आगे है.
अभी भारत 156 देशों की सूची में 133वें स्थान पर है. जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान 75वें, बांग्लादेश 115वें, श्रीलंका 116वें, नेपाल 101वें, भुटान 97वें और म्यांमार 130वें स्थान पर है.
18 की उम्र में शादी करना चाहती थीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, पर 40 में मिला सच्चा प्यार, शाहरुख से खास कनेक्शन
IMA Passing Out Parade: ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिली डिग्री, तस्वीरों में देखिए जाबांज सैन्य अधिकारी बनने का सफर
Asia Cup के लिए टीम इंडिया घोषित, पाकिस्तान से विदेशी धरती पर होगी भिड़ंत, अब होगा हिसाब