Home / Photo Gallery / knowledge /वो देश जहां कोई चीज खोती नहीं और ऐसा हुआ तो मिल जाती है तुरंत

वो देश जहां कोई चीज खोती नहीं और ऐसा हुआ तो मिल जाती है तुरंत

फोन, पर्स जैसी चीजों का कई देशों में गुम होना (Lost) कई जगह चोरी की तरह होता है जिनके वापस मिलने की संभावना नहीं के बराबर ही होती है. लेकिन जापान (Japan) में एक ऐसा तंत्र काम कर रहा है जिसमें गुम हुई चीजों के मिलने की संभावना बहुत ही ज्यादा रहती है. जापान में यही माना जाता है कि गायब हुए फोन, पर्स आदि मिल ही जाएंगे. इसके लिए जापान में कोबन (Koban) पद्धति बहुत कारगर साबित हो रही है.

01

जापान (Japan)d में ऐसी बहुत सारी अनोखी बाते हैं जो केवल इसी देश में पाई जाती हैं. इसमें सबसे खास बातों यहां का अनुशासन (Discipline) भी शामिल है. इस मामले में दुनिया का कोई भी देश इसके आसपास भी नहीं टिकता है. जापान के कई सिस्टम ऐसे हैं जो दुनिया के लोगों को हैरत में डाल देते हैं. इन्हीं में से एक है यहां का खोया पाया तंत्र (Lost and Found System). दुनिया में अधिकांश जगह जहां किसी का पर्स या फोन खो जाए या कहीं गिर जाए तो उसके मिलने की संभावना कम होती है. लेकिन जापान में चोरी तो दूर इनके गुम होने पर भी इनके मिलने की बहुत ज्यादा संभावना होती है. (तस्वीर: Pixabay)

02

चाहे टैक्सी में छूटे हुए फोन हो, ट्रेन की सीट के नीचे छूटा हुआ ब्रीफकेस हो, या नोटों से भरा गिरा हुआ पर्स (Purse) हो ऐसा नहीं है कि इस तरह की चीजें जापान (Japan) में बहुत कम देखने को मिलती है. हर साल 12.6 करोड़ जापानी लोग अपना कुछ ना कुछ खो (lost items) देते हैं. लकिन उनसे बहुत अधिक प्रतिशत की मात्रा की वस्तुएं अपने सही मालिक को फिर से मिल जाती हैं. इसके लिए जापान का तंत्र (System) काम करता है जिसमें अधोसंरचना, कानून प्रोत्साहन, सांस्कृतिक मानक आदि का योगदान होता है. (तस्वीर: Wikimedia Commons)

03

जापान (Japan) का यह पूरा तंत्र इतना कारगर तरीके से काम करता है कि इससे कई जटिल तंत्रों का निर्माण करने वाले पश्चिमी पर्यवेक्षक तक हैरान हो जाते हैं. इस प्रक्रिया की शुरुआत स्थानीय कोबन (koban) से होती है जो छोटे से एक या दो कमरे के घर जैसे पुलिस केबिन जैसा होता है. यह जापान की कानून लागू करने वाली सामुदायिक आधारित प्रवृत्ति है जो कोबन इतने सफल हैं. . पूरे जापान में फैले 6300 कोबन या छोटे पुलिस स्टेशन (Police Station) है जिन्हें बहुत ही कुशल रणनीति के तहत ऐसे रखा गया है कि वे अधिकांश लोगों के लिए पुलिस से संपर्क करने का सबसे प्रमुख जरिया बन पाए हैं. (तस्वीर: Wikimedia Commons)

04

अकेले जापानी (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) जैसे भीड़ भाड़ वाले महानगर में ही साल 2018 में 41 लाख गुमशुदा चीजें पुलिस (Police) के हवाले की गई थी. ऐसे मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. रिकॉर्ड बताते हैं कि पिछले कुछ सालों से तीन चौथाई मामलों में लोगों को चीजें वापस मिल रही हैं. टोक्यो में अधिकारी कोबन में अपनी रिपोर्ट में मिली हुई गुमशुदा वस्तु और लाने वाले की जानकारी का रिकॉर्ड लिखते हैं. मिली हुई वस्तु को टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को भेजा जाते हैं. वहां लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर पर रख दिए जाते हैं. (तस्वीर: Wikimedia Commons)

05

जापान (Japan) में एक बार मिली हुई वस्तु (Found Item) सेंटर तक पहुंच जाती है तो उसकी पड़ताल की जाती है जिससे उसके मालिक के बारे में कुछ जानकारी मिल सके. सेंटर की एक लॉस्ट एंड फाउंड वेबसाइट (Lost and Found website) भी काम करती है जिसमें लोग अपने गुमी हुई चीजों को खोज सकते हैं. जिसमें गुमी हुई वस्तुएं सूचीबद्ध होती हैं. यदि तीन महीने में सही मालिक नहीं मिलता है तो उस वस्तु को उस व्यक्ति को दे दिया जाता है जिसे वह वस्तु मिली थी. या फिर नगरपालिका सरकार को दे दिया जाता था. (तस्वीर: www.keishicho.metro.tokyo.lg.jp वेबसाइट स्क्रीनशॉट)

06

जापान (Japan) में रेलवे स्टेशन बहुत व्यस्त होते हैं. इन रेलवे स्टेशनों पर भी गुमी हुई चीजों देने के लिए अलग अलग स्थानों पर व्यवस्थाएं की गई हैं. रिकॉर्ड बताते हैं कि 2018 में रेलवे स्टेशन में पाई गई वस्तुओं में से करीब 31 प्रतिशत वस्तुएं वापस दी गईं. वहीं पाए छातों में से केवल एक प्रतिशत ही वापस किए जा सके. जापान की संस्कृति (Japanese Culture) का भी इस तंत्र में एक बड़ा योगदान है. वहां बच्चों को इसकी नौतिक शिक्षा दी जाती है. पुलिस (Police) भी पोस्टर लगाकर माता पिताओं से अपील करती है कि बच्चे अगर पुलिस को कुछ खोई हुई चीज देते हैं तो उसे पुलिस बोझ नहीं मानती. (तस्वीर: Wikimedia Commons)

07

जापान (Japan) के संपत्ति कानून (Property) भी देश की खोई हुई वस्तुओं (Lost Items) लौटाने की संस्कृति को बनाए रखने में भूमिका है. 2007 के बाद कानून में संशोधन होने के बाद यह अनिवार्य है कि गुमी हुई वस्तुओं के मिलने पर उन्हें असली मालिक, या पुलिस या फिर संबंधित अधिकारी जैसे लॉस्ट एंड फाउंड कार्यालय में जमा कराया जाए. क्या यह मॉडल दूसरे देशों में लागू हो सकता है, इसका सीधा जवाब मुश्किल है क्योंकि इसके लागू करना आसान नहीं है. इसमें सांस्कृति और नौतिक पक्ष की भूमिका ज्यादा अहम है जिसे सख्ती से लागू नहीं किया जा सकता है. तस्वीर: Pixabay)

  • 07

    वो देश जहां कोई चीज खोती नहीं और ऐसा हुआ तो मिल जाती है तुरंत

    जापान (Japan)d में ऐसी बहुत सारी अनोखी बाते हैं जो केवल इसी देश में पाई जाती हैं. इसमें सबसे खास बातों यहां का अनुशासन (Discipline) भी शामिल है. इस मामले में दुनिया का कोई भी देश इसके आसपास भी नहीं टिकता है. जापान के कई सिस्टम ऐसे हैं जो दुनिया के लोगों को हैरत में डाल देते हैं. इन्हीं में से एक है यहां का खोया पाया तंत्र (Lost and Found System). दुनिया में अधिकांश जगह जहां किसी का पर्स या फोन खो जाए या कहीं गिर जाए तो उसके मिलने की संभावना कम होती है. लेकिन जापान में चोरी तो दूर इनके गुम होने पर भी इनके मिलने की बहुत ज्यादा संभावना होती है. (तस्वीर: Pixabay)

    MORE
    GALLERIES