हम्पी, कर्नाटक के बेल्लारी जिले का गांव तुंगभद्रा नदी के किनारे पर है. हम्पी देश के साथ साथ दुनियाभर के ट्रेवलर्स को आकर्षित करता है. हाल ही में दुनिया के टॉप पांच ट्रेवल इंफ्लूएंसर्स/ब्लॉगर्स ने हम्पी को 2019 के लिए टॉप एशियन ट्रेवल डेस्टिनेशन्स में शुमार किया है. इस अवॉर्ड का जिक्र वेबसाइट TravelLemming पर किया गया. ये साइट पर दुनियाभर के ट्रेवल स्पोट्स पर फोकस करती है. (All Images: wikipedia)
एशियन अवॉर्ड को दुनिया के 5 बेस्ट इंफ्लूएंसर्स/ब्लॉगर्स के पैनल ने चुना. वेबसाइट ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इस पैनल के लोगों के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की तादाद साढ़े सात लाख से भी ज्यादा है. हम्पी के अलावा एशिया की बाकी पांच डेस्टिनेशन में श्रीलंका, ओमान, भूटान, मंगोलिया और जापान का निसेको शुमार है. आइए जानते हैं क्यों इतना खास है हम्पी. (All Images: wikipedia)
हम्पी नाम कन्नड़ शब्द हम्पे से आया है. हम्पे शब्द तुंगभद्रा नदी के प्राचीन नाम पम्पा पर पड़ा था. ये शहर मध्यकालीन हिंदू राज्य, विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी. अब हम्पी को विजयनगर का अवशेष माना जाता है. इसे यूनेस्को ने भारत में स्थित विश्व विरासत का दर्जा दिया है. इतिहास और पुरातत्व के लिहाज से हम्पी खास है. (All Images: wikipedia)
पर्यटकों की बात करें तो हम्पी में हर साल लगभग 15 लाख पर्यटकों का आना शुमार किया जाता है. वास्तु के लिए काफी मशहूर है. हम्पी एशिया का सबसे बड़ा खुले स्मारकों वाला शहर भी माना जाता है. यहां घूमने की बात करें तो हम्पी कम ठंड में छुट्टियां मनाने के लिहाज से बेहतरीन माना जाता है. इसके पास का मतंग हिल भी घूमने के लिए शानदार हैं. यहां हर साल नवंबर में वार्षिक समारोह हम्पी उत्सव (विजय उत्सव) होता है. (All Images: wikipedia)
हम्पी गोल चट्टानों और टीलों के रूप में फैला है. यहां पांच सौ से ज्यादा स्मारक चिह्न हैं. जिसमें मंदिर, महल, तहख़ाने, जल-खंडहर, पुराने बाज़ार, शाही मंडप, गढ़, चबूतरे, राजकोष वगैरह हैं. यहां का धार्मिक आकर्षण विरुपाक्ष मंदिर है, जो विजयनगर के देवता भगवान विरुपाक्ष को समर्पित है. (All Images: wikipedia)
हम्पी जाने की बात करें तो यहां प्लेन, कार/बस और रेल से जाने की सुविधा है. हम्पी के लिए नजदीकी एयरपोर्ट हुबली (कर्नाटक) है, ये हम्पी से 166 किलोमीटर दूर है. दूसरा एयरपोर्ट बेलगाम है, ये हम्पी से 270 किलोमीटर दूर है. एयरपोर्ट के बाद यहां टैक्सी से पहुंचा जा सकता है. (All Images: wikipedia)
ट्रेन से हम्पी जाने की बात करें तो यहां का सबसे करीबी रेलवने स्टेशन हॉस्पेट है. ये हम्पी से 13 किलोमीटर दूर है. यहां बेंगलुरु, हैदराबाद और गोवा से रेगुलर ट्रेनें हैं. (All Images: wikipedia)
बस से हम्पी जाना चाहते हैं तो पहले कर्नाटक पहुंचना होगा. कर्नाटक के हर प्रमुख शहर से, वहां से स्टेट रोड कॉर्पोरेशन की बसें हम्पी जाती हैं. हुबली शहर से हम्पी करीब 165 किलोमीटर दूर है. चाहें तो खुद ड्राइव कर के भी जा सकते हैं. (All Images: wikipedia)
हरियाणा: नहीं मान रहे किसान, अब चरखी दादरी में सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
PHOTOS: श्रद्धा कपूर ने बर्थडे पर मांगा शक्ति कपूर से खास गिफ्ट, डैड ने की बेटी की तारीफ
Ayesha Suicide Case: कौन है आरिफ खान? जिससे आयशा ने मरने से पहले किया प्यार का इज़हार
'बालिका वधु' फेम Avika Gor के सिजलिंग लुक ने उड़ा दिए सबके होश, लेटेस्ट PICS देख पहचान नहीं पाए लोग