अक्सर कैलेंडर पर एक रंग-बिरंगी छोटी चिड़िया दिखती है. किंगफिशर नाम की ये चिड़िया वैसे तो ढेरों खूबियां लिए हुए है लेकिन इसमें एक अजीबोगरीब बात है जो इसे लगभग सारे पक्षियों से अलग बनाती है. दरअसल ये नन्ही चिड़िया अपने वजन से लगभग चौबीस गुना खाना रोज खाती है. बेहद अच्छी शिकारी माने जाने वाली इस चिड़िया को वैसे मछलियां और सांप का भोजन भारी पसंद है. जानिए, इस अनोखे पक्षी के बारे में.
किंगफिशर कोरासीफोर्म्स समूह से मध्यम आकार का पक्षी है, जिसकी अधिकतर स्पीशीज ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और एशिया में मिलती है. वैसे इस समूह के तहत इसकी लगभग 90 प्रजातियां हैं. सभी के बड़े सिर, लंबे, तेज, नुकीले चोंच, छोटे पैर और ठूंठदार पूंछ होती है. इनकी यही शारीरिक संरचना इन्हें काफी तेज शिकारी बनाती है.
वैसे इस पक्षी के खाने की आदत काफी अजीब है. इसे दिन में कम से कम चार बार खाने की आदत है. हर खाने के बाद अगर भोजन ज्यादा हो जाता है, तो न पच सके खाने को ये पक्षी उल्टियों के जरिए बाहर कर देता है और इसके बाद दोबारा शिकार में जुट जाता है. इस तरह से ये अपने वजन से भी लगभग 24 से 26 गुना आहार एक दिन में लेते हैं. मछलियां खाना पसंद करने वाली चिड़िया किंगफिशर एक दिन में औसत आकार की लगभग 8 से 10 मछलियां खा जाती है और फिर उसे वमन के जरिए निकालती है.
अक्सर कैलेंडर पर एक रंग-बिरंगी छोटी चिड़िया दिखती है. किंगफिशर नाम की ये चिड़िया वैसे तो ढेरों खूबियां लिए हुए है लेकिन इसमें एक अजीबोगरीब बात है जो इसे लगभग सारे पक्षियों से अलग बनाती है. दरअसल ये नन्ही चिड़िया अपने वजन से लगभग चौबीस गुना खाना रोज खाती है. बेहद अच्छी शिकारी माने जाने वाली इस चिड़िया को वैसे मछलियां और सांप का भोजन भारी पसंद है. जानिए, इस अनोखे पक्षी के बारे में.
ये पक्षी अपने परिवार और जोड़े के लिए काफी वफादार होता है और साथ नहीं छोड़ता. प्रजनन के दौरान मादा किंगफिशर औसतन 6 अंडे देती है, वहीं कई प्रजातियां ज्यादा अंडे भी देती हैं. अंडा निकलने के बाद नर और मादा दोनों ही बारी-बारी से अंडे को सेते और बच्चे की सुरक्षा करते हैं.
आमतौर पर किंगफिशर को शर्मीला पक्षी माना जाता है लेकिन मानवों से इसका गहरा संबंध रहा है. खासतौर पर द्वीपों पर रहने वाले लोग इससे जुड़े हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया में कई समुदाय इसे पवित्र मानकर इसकी पूजा करते हैं. समुद्र की लहरों से टक्कर ले पाने वाले इस पक्षी के बारे में मान्यता रही कि ये समुद्र देवता के खास हैं और कई आदिवासी समुदाय इसकी पूजा करते रहे.
वहीं इंडोनिशिया के द्वीपों में ओरिएंटल किंगफिशर का दिखना अपशकुन माना जाता है. पुराने समय में अगर योद्धा लड़ाई के लिए निकले और उसे ये पक्षी दिख जाए तो जाना कुछ समय के लिए रोक दिया जाता था. इंडोनेशिया के बोर्नियो में अब भी इसे शुभ-अशुभ के साथ जोड़ा जाता है. और किसी काम की शुरुआत में इसके दिखने पर काम को टालने की कोशिुश होती है.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा