अपने जीवन में कई तरह के विवादों (Controversy) के बीच राम जेठमलानी देश के सबसे महंगे वकील रहे. वो भी इतने कि एक सुनवाई के लिए वह जितनी फीस (Fees Per Hearing) लिया करते थे, दूसरे नंबर के सबसे महंगे वकील की फीस उससे तकरीबन आधी ही थी. हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपनी एक सुनवाई के लिए जेठमलानी 25 लाख रुपये या उससे ज़्यादा फीस लेते थे. एक बार उन्होंने कहा भी था 'मैं सिर्फ अमीरों से तगड़ी फीस लेता हूं लेकिन गरीबों के लिए मुफ्त में काम करता हूं'.
जेठमलानी के बाद देश के सबसे महंगे वकीलों की फेहरिस्त में फली एस नरीमन (Fali S Nariman) का नाम शुमार है, जो एक सुनवाई के लिए 8 से 15 लाख रुपये तक चार्ज करते रहे हैं. अस्ल में, लीगली इंडिया पोर्टल ने 42 जाने माने वकीलों के साक्षात्कार (Lawyer's Interview) के हवाले से तगड़ी फीस लेने वाले वकीलों की एक सूची (List of Top Lawyers) जारी की थी. इसके बाद से इस तरह की कोई पुष्ट सूची जारी नहीं हुई है. इसके आधार पर जानें कि देश के किस नामचीन वकील (Famous Lawyers) की फीस कितनी रही है.
सलमान खुर्शीद भी उन कांग्रेसी नेताओं में शुमार हैं जो देश के टॉप वकीलों में शुमार रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में 5 लाख से ज़्यादा और हाई कोर्ट में 8 से 11 लाख प्रति सुनवाई चार्ज करते रहे खुर्शीद अपने साथ युवा वकीलों की बड़ी टीम रखने और उन्हें अच्छी कमाई का ज़रिया मुहैया कराने वाले बहुत कम वकीलों में शुमार रहे हैं.
शांति भूषण देश के जाने माने वकीलों में शुमार रहे हैं और वह संभवत: इकलौते वकील थे, जिन्होंने लीगली इंडिया के सर्वे में पुष्ट तौर पर अपनी फीस बताई थी. इस सूची के मुताबिक उनकी फीस साढ़े चार लाख से 6 लाख रुपये प्रति सुनवाई रही. गौरतलब है कि शांति भूषण 2012 में आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में से एक थे.
कांग्रेस के नेता की छवि से ज़्यादा पहचाने जाने वाले कपिल सिब्बल देश के मशहूर और टॉप वकीलों की सूची में शामिल हैं जो सुप्रीम कोर्ट में 5 से 15 लाख और हाई कोर्ट में 9 से 16 लाख रुपये प्रति सुनवाई चार्ज करते रहे हैं. इन 10 के अलावा केटीएस तुलसी, पराग त्रिपाठी, दुष्यंत दवे और सीए सुंदरम भी टॉप वकीलों में शामिल रहे हैं.
Champawat Bypoll: CM धामी के लिए योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, बोले-चंपावत के लिए ये सुनहरा मौका
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ही नहीं, इन सितारों की फिल्मों के भी बदलने पड़े थे नाम
कार्तिक आर्यन पहुंचे कोलकाता, टैक्सी के ऊपर चढ़कर किया भूल भुलैया 2 का प्रमोशन, देखें PICS
Samrat Prithviraj : मानुषी छिल्लर को पसंद हैं चुनौतियां, आशुतोष राणा संग शूटिंग करते हुए डर गई थीं एक्ट्रेस