देखिए किस तरह रोते हैं दुनिया के बड़े-बड़े नेता लेकिन क्यों

कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी पर जनता को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उनके आंसू निकल आए. हालांकि वो संसद में भी भावुक हो चुके हैं लेकिन ऐसा केवल उनके साथ ही नहीं है. दुनिया के एक से एक ताकतवर नेता भी जनता के बीच रोते और भावुक होकर आंसू निकालते देखे गए हैं.

01

अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश कई बार पब्लिक गेदरिंग और संसद में भावुक हो गए. ट्रेड टावर हादसे को याद करके उसके मृतकों को श्रृद्धांजलि देते हुए अगर उनके आंखों से आंसू निकल गया तो कभी किसी जगह भाषण देते हुए वो कुछ ज्यादा ही भावुक हो गए. तीन साल पहले अपने पिता और सीनियर बुश को याद करते हुए उन्होंने एक भाषण दिया. भाषण खत्म करते करते उनका गला रूंध गया. वो फफक पड़े.

02

ये आप देख रहे हैं कि अमेरिका के ताकतवर प्रेसीडेंट रहे बराक ओबामा की आंखों से निकला आंसू गालों तक बह आया है. ये वर्ष 2012 की बात है. जब अमेरिका में एक स्कूल में शूटिंग में 20 बच्चे मारे गए थे. तब ओबामा उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए. वैसे ओबामा भी कई बार सार्वजनिक तौर पर भावुक हो चुके हैं.

03

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को तो बहुत ताकतवर और माचोमैन माना जाता है. लेकिन वो भी वर्ष 2012 में जब चुनाव लड़ रहे थे तो समर्थकों को संबोधित करते हुए सिसक बड़े. हालांकि रूसी नेताओं के बारे में इससे पहले ये माना जाता रहा है कि वो आमतौर पर पब्लिक में अपने भावशून्य चेहरे के लिए जाने जाते रहे हैं.

04

ये फोटो 1996 की है. तब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की है. वो ब्रिटेन के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में रहे हैं. ये मौका प्रिंसेस डायना की अंतिम यात्रा का था. ब्लेयर भी उसमें शामिल हुए. तब वो इतने दुखी थे कि फफक पड़े. हालांकि इस अवसर पर ब्रिटेन क्या दुनियाभर में करोड़ों लोगों के दुखी होने और रोने की खबरें आईं थीं.

05

ये मार्गरेट थैचर हैं. आज भी उन्हें लौह महिला के तौर पर याद किया जाता है. मार्गरेट थैचर ने अपना रूतबा दुनियाभर में अपने बोल्ड फैसलों से चलते मनवाया. उनकी अपनी छवि काफी सख्त प्रधानमंत्री की थी. 1990 में पद से हटने के बाद उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री आवास यानि 10,डाउनिंग स्ट्रीट खाली करना पड़ा. जब वो आवास खाली करके जा रही थीं और कार में बैठ गईं तो इस आवास को देखते हुए उनकी आंखों से आंसू ...

06

ये ब्राजील के लोकप्रिय प्रधानमंत्री लुईस इनेसियो लुला हैं. उनके समय में ब्राजील में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत हुई और देश का तेजी से विकास हुआ. ब्राजील की गिनती दुनिया की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में होने लगी. उसी दौर में जब ब्राजील के राजधानी रियो डि जेनेरो को वर्ष 2009 में ओलंपिक मेजबानी दी गई तो इसकी घोषणा करते हुए वो इनते भावुक हो गए कि रो पडे़. हालांकि  बाद में जब लुला पद से हटे...

07

ये हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हैं. एक वायरल वीडियो में उन्हें फफक फफककर रोते देखा गया. दरअसल ये वीडियो उनके घर का है, जिसमें वो इसलिए रो रहे हैं कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरते और बीमार होते देशवासियों के सामने उन्होंने खुद को लाचार पाया. वैसे मनोवैज्ञानिकों की मानें तो वो कहते हैं कि दुनिया के ताकतवर नेता अक्सर ज्यादा स्वीकार्यता और अपना खिसकता समर्थन पा...

08

हां, तानाशाह भी रोते हैं. ये तस्वीर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की है. वो कम से कम दो तीन बार सार्वजनिक तौर पर रो चुके हैं. हाल फिलहाल जब वो सालाना भाषण दे रहे थे तो जनता की खराब हालत के लिए इतने भावुक हो गए कि रोने लगे. वैसे ये कहा जाता है कि उनकी खुद की जीवनशैली काफी तड़क-भड़क वाली लग्जरी टाइप है.

  • 08

    देखिए किस तरह रोते हैं दुनिया के बड़े-बड़े नेता लेकिन क्यों

    अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश कई बार पब्लिक गेदरिंग और संसद में भावुक हो गए. ट्रेड टावर हादसे को याद करके उसके मृतकों को श्रृद्धांजलि देते हुए अगर उनके आंखों से आंसू निकल गया तो कभी किसी जगह भाषण देते हुए वो कुछ ज्यादा ही भावुक हो गए. तीन साल पहले अपने पिता और सीनियर बुश को याद करते हुए उन्होंने एक भाषण दिया. भाषण खत्म करते करते उनका गला रूंध गया. वो फफक पड़े.

    MORE
    GALLERIES