एक तरफ निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसलिए सुर्खिेयों में हैं क्योंकि उन्होंने हाल में, पहली बार कबूल किया है कि वो चुनाव तकरीबन हार चुके हैं और जो बाइडन अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं. दूसरी तरफ, ट्रंप की पत्नी मेलानिया इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि खबरों के मुताबिक वो ट्रंप से तलाक लेने की कवायद कर रही हैं. मेलानिया से जुड़ी कई बातें रोचक हैं जैसे ट्रंप से पहली मुलाकात और उनका कई तरह की कलाओं में पारंगत होना. आइए आपको मेलानिया की कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं, जो आप नहीं जानते.
क्या आप जानते हैं कि मेलानिया अमेरिका की ऐसी दूसरी महिला हैं, जो विदेशी होने के बावजूद फर्स्ट लेडी बनीं? उनसे पहले लुइसा एडम्स ऐसी महिला थीं, हालांकि लुइसा के पिता अमेरिकन थे और राजनीतिक कनेक्शन वाले परिवार से थे इसलिए लुइसा को एक तरह से नहीं भी माना जाता. इस लिहाज़ से मेलानिया को ऐसी पहली महिला भी माना जा सकता है.
कम्युनिस्ट देश यूगोस्लाविया के स्लोवेनिया में 1970 में जन्मीं मेलानिया का होमटाउन सेवनिका रहा है. 1991 में जब कम्युनिस्ट साम्राज्य का पतन हुआ था, तब यूगोस्लाविया से स्लोवेनिया अलग हुआ और यहां के तकरीबन 20 लाख लोग आज़ाद हुए. इनमें से कुछ परिवारों ने यूरोप और अमेरिका में पलायन भी किया.
न्यूयॉर्क में एक फैशन शो के दौरान 1998 में मेलानिया पहली बार ट्रंप से मिली थीं और कहा जाता है कि तब ट्रंप ने उनका नंबर मांगा था. साल 2004 में ट्रंप ने उन्हें एक फैशन शो के दौरान ही प्रपोज़ किया था और फिर 2005 में दोनों की हाई प्रोफाइल शादी हुई थी, जिसमें अमेरिका की कई हस्तियां शरीक हुई थीं.
मेलानिया कई कलाओं में माहिर हैं. डिज़ाइन और फैशन की डिग्री के साथ ही वो फोटोग्राफी में भी महारत रखती हैं. 1987 में उन्होंने बतौर मॉडल भी शुरूआत की थी. कुछ समय उन्होंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई भी की. यह भी उनकी कुशलता का एक फैक्ट है कि वो कम से कम छह भाषाएं बोल सकती हैं. स्लोवेनियन, फ्रेंच, सर्बियन, जर्मन, इटैलियन और इंग्लिश बोल सकने वाली मेलानिया 2001 में अमेरिका की परमानेंट नागरिक बनी थीं.
फैन ने की केएल राहुल के साथ UNSEEN PHOTO की डिमांड, अथिया शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन
Happy Birthday: फिल्मों से दूर, इंटरनेट पर सनसनी हैं मिनिषा लांबा, तस्वीरें मचा रही हैं धूम
PHOTOS: अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा
स्टेच्यु ऑफ यूनिटी देखने वाले कर सकेंगे खूबसूरत Vista Dome कोच में सफर, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन