लंदन से एक क्रूज़ 930 यात्रियों को लेकर चला है. 245 दिन यानी 8 महीने की समुद्री यात्रा (Voyage) के दौरान वाइकिंग सन (Viking Sun Cruise) नाम का क्रूज़ दुनिया का चक्कर लगाकर (World Tour) 2 मई 2020 को वापस लंदन पहुंचेगा. इतनी लंबी यात्रा करने वाला बेहद अत्याधुनिक सुविधाओं वाला (Luxury Cruise) यह क्रूज़ अपना नाम गिनीज़ बुक (Guinness Book) में भी दर्ज करवा सकता है. 8 महीनों की विश्व यात्रा के दौरान यह क्रूज़ भारत समेत 6 महाद्वीपों के 51 देशों के 111 बंदरगाहों से गुज़रेगा. इस क्रूज़ की खूबियां, हैरान करने वाली बातें और दिलचस्प फैक्ट्स आपको जानना चाहिए.
ज़ाहिर है वर्ल्ड टूर का एक यादगार मौका देने वाला यह क्रूज़ भले ही टाइटैनिक जितना बड़ा न हो, लेकिन अपनी यात्रा पूरी करने के बाद इतिहास ज़रूर बन जाएगा. 55,700 नॉटिकल मील का सफर करने वाले इस क्रूज़ का रूट इस तरह होगा कि यह लंदन से स्कैनडिनैविया, कैरेबिया, दक्षिण अमेरिका, दक्षिणी प्रशांत के द्वीप, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, मेडिटेरैनियन, यूरोप से होकर वापस लंदन पहुंचेगा. (तस्वीर क्रूज़ के वर्ल्ड रूट की)
इस क्रूज़ में यात्रियों के लिए ऑनबोर्ड स्वीमिंग पूल, स्पा, योग क्लास, थिएटर, बार, 8 रेस्टोरेंट्स जैसी तमाम सुविधाएं हैं. इस क्रूज़ में 8 महीनों के दौरान समय समय पर सेलिब्रिटी लेखकों, नेताओं एवं अन्य विशेषज्ञों के लेक्चर्स भी होंगे. लंच पैकेट के हिसाब से समझा जाए तो 6 लाख 80 हज़ार पैकेट भोजन की व्यवस्था के साथ ही क्रूज़ पर 10 हज़ार बोतल शैंपेन और 10 हज़ार बोतल आइस्क्रीम के साथ ही 9 लाख अंडे, 20 हज़ार एलबी कॉफी और 35 हज़ार एलबी चीज़ क्रूज़ में स्टोर किया गया है. (तस्वीर क्रूज़ के एक स्वीमिंग पूल की)
इस यात्रा में कुछ क्लास बनाए गए हैं और इनके मुताबिक टिकट की कीमतें और सेवाएं हैं. यानी प्रति व्यक्ति टिकट करीब 53 लाख रुपये से शुरू होकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये तक का है. वीआईपी मेहमानों के लिए 24 घंटे पर्सनलाइज़्ड रूम सर्विस के साथ ही प्राइवेट सॉना और सुपरयाट जैसी सुविधाएं भी हैं. (तस्वीर क्रूज़ के एक लाउंज की)
100 साल पुराने टाइटैनिक की लंबाई 882 फीट थी लेकिन इस क्रूज़ की लंबाई 745 फीट और चौड़ाई 94.5 फीट है. अगर यह क्रूज़ अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चला, तो यात्रा के 210वें दिन 216वें दिन के बीच यानी एक हफ्ते तक भारत की सीमाओं को छूता रहेगा. चेन्नई, कोचीन, गोवा और मुंबई, भारत के इन चार तटों पर कुछ देर ठहरते हुए यह क्रूज़ यात्रा करेगा. (तस्वीर क्रूज़ के थिएटर की)
इस जहाज़ पर और क्या होगा और क्या नहीं होगा? पानी की ढाई लाख बोतलें, 90 हज़ार बोतल वाइन, 1 लाख टॉयलेट रोल्स आदि के साथ ही पूरी तरह लग्ज़री यात्रा का अनुभव देने वाले इस क्रूज़ पर दो बातों का न होना भी इसे खास बनाता है. पहली ये कि इस क्रूज़ पर बच्चों को अनुमति नहीं है इसलिए 18 साल से ज़्यादा उम्र के यात्री ही इस पर होंगे और दूसरी बात कि इस जहाज़ में कसीनो की सुविधा नहीं होगी. लेकिन, दावा है कि मनोरंजन के साधनों की कमी नहीं होगी. (तस्वीरें द सन, मायलंदन, सीएनएन और वाइकिंगक्रूज़ेज़ से साभार)