दुनिया भर में ड्रग्स के कारोबार आंकड़े सुनकर आप हैरान हो सकते हैं. पहले ये जानिए कि सिर्फ अपराध के लिए इंटरनेट के इस्तेमाल, जिसे डार्क नेट कहा जाता है, के ज़रिए हर साल 30 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का कारोबार हो रहा है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ये भी कहती है कि दुनिया के कुल कारोबार का 1 फीसदी से ज़्यादा हिस्सा ड्रग्स के गैरकानूनी कारोबार का है. यूएन और यूरोपोल के डेटा के मुताबिक दुनिया में हर साल ड्रग्स का कारोबार 435 अरब डॉलर का है. ये कारोबार दुनिया के किन गैंग्स के हाथ में है, जो खूंखार हैं और इतने ताकतवर भी कि कोई भी जुर्म करने से नहीं कतराते.
मारा सैल्वात्रुचा: कैलिफोर्निया के MS-13 ड्रग्स गैंग के बारे में कहा जाता है कि इसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है. अमेरिका के सैल्वाडोर से रिफ्यूजी के तौर पर आए लोगों के एक समूह ने इस गैंग की बुनियाद रखी थी. इस गैंग में फिलहाल 70 हज़ार से ज़्यादा खूंखार गैंगस्टर शामिल हैं, जो महिलाओं और बच्चों तक को बेदर्दी से मौत के घाट उतार देते हैं. पूरे उत्तर और मध्य अमेरिका में ड्रग्स के कारोबार के साथ ही ये गैंग सुपारी लेकर हत्याएं करने के लिए भी कुख्यात है.
कोसा नोस्त्रा: ये एक इतालवी जुमला है जिसका मतलब होता है 'हमारा माल'. ड्रग्स कारोबार में ये गैंग इटली मूल का है, जिसकी जड़ें पुराने समय से न्यूयॉर्क में भी रहीं. इस गैंग के लोग खुद को 'इज़्ज़तदार' कहते हैं लेकिन लोग इन्हें 'अकड़ू' या 'ढीठ' पुकारते हैं. इस गैंग के सदस्यों की संख्या के बारे में दावा किया जाता है कि 25 हज़ार गैंगस्टर हैं और दुनिया भर में इस गैंग के ढाई लाख सहयोगी हैं. ये गैंग रैकेट चलाने, गैर कानूनी विवाद सुलझाने और गैर कानूनी समझौते करवाने का काम करता है. इस गैंग के बारे में अगर आप अंदाज़ा चाहते हैं, तो मशहूर अंग्रेज़ी फिल्म 'गॉडफादर' या इसी नाम का उपन्यास पढ़ सकते हैं.
सीनालोआ कार्टेल : पिछले कुछ समय से एल चापो अमेरिका में हुए ट्रायल को लेकर चर्चा में था. मेक्सिको का सबसे बड़ा ड्रग्स गैंग्स चलाने वाला चापो फिलहाल जेल में है. चापो के अपराधों से जुड़ी कई कहानियां न्यूज़18 हिंदी ने आपको पहले भी बताई थीं. इस गैंग की ताकत का अंदाज़ा इस बात से लगा लीजिए कि चापो को फोर्ब्स ने दुनिया के रसूखदारों की सूची में छापा था. ड्रग्स के कारोबार में सक्रिय इस गैंग की ताकत चापो के जेल जाने के बाद कम हुई है लेकिन अब भी ये गैंग दुनिया के सबसे बड़े और खूंखार ड्रग्स गैंग की लिस्ट में शुमार है.
ब्लड्स और क्रिप्स : अफ्रीकी अमेरिकियों का ये स्ट्रीट गैंग अपनी खूंरेज़ी और दरिंदगी के लिए कुख्यात है. लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया में जो गैंग्स सबसे ज़्यादा प्रभाव रखते हैं, उनमें एक ये दोनों है. ये गैंग अस्ल में दो तरह के विचारों से बने हैं. Blood का मतलब है ब्रदरली लव ओवरराइड आॅपरेशन्स एंड डिस्ट्रक्शन और Crips का मतलब है कम्युनिटी रिवॉल्यूशन इन प्रोग्रेस यानी रंगभेद, शोषण के खिलाफ भावना और सामुदायिक वर्चस्व की भावना इन गैंग्स के मूल में रही है. ब्लड्स गैंग के अपराधी लाल रंग के कपड़े पहनते हैं. क्रिप्स के साथ संघर्ष के चलते ये बेहद हिंसक हो चुके हैं. फिलहाल दोनों गैंग्स की दहशत अमेरिका के बड़े हिस्से में है.
लॉस ज़ीटाज़ : इस मेक्सिकन ड्रग्स गिरोह को कोसा नोस्त्रा का मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. मेक्सिको ही नहीं, बल्कि अमेरिका के ड्रग्स बाज़ार में इन दोनों गैंग्स का हिस्सा सबसे बड़ा है. अपने ड्रग्स कारोबार के लिए ये दोनों ही गैंग्स नरसंहार करने या सरकारी संपत्ति को तहस नहस करने से भी नहीं चूकते.
अन्य गैंग्स : मेक्सिको बेस्ड गुआडालजारा कार्टेल, जुआरेज़ कार्टेल और गल्फ कार्टेल भी दुनिया के बड़े ड्रग्स में शुमार हैं. वहीं, केन्या बेस्ड मुंगिकी गैंग भी अपनी खतरनाक ड्रग्स डील के चलते खूंखार गैंग है. ताइवान के यूनाइटेड बैम्बू, हॉंगकॉंग के 14 के ट्रियाड और एशिया में डी कंपनी यानी दाउद इब्राहीम के गैंग को दुनिया के सबसे खतरनाक और बड़े ड्रग्स गैंग में शुमार किया जाता है.
मलाइका अरोड़ा पेरिस में मनाएंगी BF अर्जुन कपूर का बर्थडे, वेकेशन से सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें
जैकलीन फर्नांडिस ने ब्लैक ड्रेस में लूटा फैंस का दिल, शेयर की स्टनिंग PICS
IND vs IRE: हार्दिक पंड्या ने कहा- युवाओं को मौके देंगे, लेकिन प्लेइंग-11 को कमजोर करने की शर्त पर नहीं
जौनपुर की इन ऐतिहासिक इमारतों के मुरीद हुए फ्रांस के राजदूत इमैनुवएल लेनेन- देखें फोटो