ये 44 सालों से अमेरिका में उप राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है. इसे नंबर वन आब्जर्वेटरी सर्किल के नाम से जानते हैं. इसके आसपास कुछ देशों के दूतावास हैं. हालांकि ये सार्वजनिक जगह नहीं है यानि आम जनता का यहां आना जाना मना है. अमेरिका उप राष्ट्रपति कमला हैरिस अगले हफ्ते इसी निवास में शिफ्ट करने वाली हैं. पिछले तीन महीनों से इस शानदार बंगले की सजावट और मरम्मत का काम चल रहा था. अब ये पूरा हो चुका है.
कमला हैरिस के आने से पहले यहां 04 सालों तक माइक पेंस रहे, जिन्होंने यहां पर कई प्राइवेट पार्टियां कीं. हैरिस अब तक अस्थायी घर ब्लेयर हाउस में रह रही थीं. पिछले कुछ समय में यहां कई तरह के काम हुए, जिसमें नया हीटिंग और एयर सिस्टम लगाया गया. वूडन फ्लोरिंग फिर नए तरीके से हुई. चिमनी की पाइप लाइंस को अपडेट किया गया. कुल मिलाकर 70 एकड़ में फैला ये आलीशान घर अब नए उप राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार है, जहां वो अपने पति डग इम्हॉफ के साथ रहेंगी. ये जगह व्हाइट हाउस से मुश्किल से 02 मील दूर है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन जब इस 08 साल पहले इस घर में आए थे और फिर यहां रहे तो उन्होंने यहां साज सजावट और इंटीरियर पर बहुत काम कराया था लेकिन उन्हें यहां सबसे ज्यादा पसंद आता था यहां का स्विमिंग पूल, जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे.
वैसे ये घर 90,000 स्क्वेयर फीट में फैला तिमंजिला घर है. इस घर में 33 कमरे हैं. हर कोने की अपनी खासियत है और ये बहुत खूबसूरत है, चाहे इसका वरांडा हो या फिर बालकनी या फिर लिविंग रूम, या स्टडी या बेडरूम या फिर किचन. जो भी यहां आता है, वो इसकी खूबसूरती से प्रभावित हुए बगैर नहीं रह पाता. जहां दूर से इसका पूरा नजारा तो देखिए, हरे-भरे लान और पेड़ों के बीच विक्टोरियन स्टाइल का ये बंगला कितना सुंदर लग रहा है.
जिस स्विमिंग पूल की बात हमने पहले की, वो ये है, जिसे 90 के दशक में यहां रहने आए उप राष्ट्रपति डान क्विले ने बनवाया. ये वाकई शानदार है. जब बाइडेन वर्ष 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद यहां से विदा हुए तो वो नए उप राष्ट्रपति माइक पेंस से कह गए कि यहां अगर वाकई असली आनंद कहीं है तो वो ये स्विमिंग पूल ही है. वैसे बंगला 128 साल पुराना है. लेकिन अमेरिका में उप राष्ट्रपति का आवास ये 1977 में ही बना. उससे पहले अमेरिका में उप राष्ट्रपतियों के लिए कोई आवास तय नहीं होता था.
ये कमरा आमतौर पर उप राष्ट्रपति और उनका परिवार नाश्ते के लिए इस्तेमाल करता है. यहां से बाहर गार्डेन का भी पूरा व्यू मिलता है. अतिथियों को भी यहां ले आया जाता है.
ये उप राष्ट्रपति भवन की स्टडी है, जहां की साज सज्जा सुरुचिपूर्ण और शांत है. इसके अलावा इस भवन में पहली मंजिल पर लिविंग रूम, गार्डन रूम, डायनिंग रूम, रिसेप्शन हाल, सिटिंग रूम और वरांडा है. दूसरी मंजिल पर उप राष्ट्रपति का मुख्य बेड रूम और 04-05 बेडरूम और हैं. यहां का मुख्य किचन बेसमेंट में है और थोड़ा फैला हुआ भी.
अक्सर जब उप राष्ट्रपति हाउस में पार्टियां दी जाती हैं तो इसी डायनिंग हाल में होती हैं. जहां पर कई गोल टेबल और कुर्सियां मेहमानों का स्वागत करती हैं. इस परिसर के मेंटीनेंस का काम अमेरिकी नेवी करती है लेकिन साजसज्जा और घर में कहीं कोई अपग्रेडेन कराना हो तो वो काम वाइस प्रेसीडेंशिल रेजिडेंस फाउंडेशन करता है.
ये उप राष्ट्रपति हाउस के आगे की साइड में बना गोलाकार वरांडा है, जहां आरामदायक कुर्सियां और सोफे पड़ते रहते हैं. आमतौर पर मेहमान अंदर जाने से पहले यहां बैठते हैं. वैसे अलग अलग उप राष्ट्रपतियों ने अलग काम किए. जब 81 से 89 तक जार्ज बुश यहां उप राष्ट्रपति बनकर रहे तो उन्होंने यहां अपने घोड़ों के रहने की एक जगह के साथ वाक करने के लिए ट्रैक बनवाया. कुल मिलाकर ये घर व्हाइट हाउस जैसा तो नहीं लेकिन आराम, लग्जरी और सुरक्षा में कहीं कम भी नहीं. उम्मीद है कमला हैरिस अगले 04 सालों तक इस घर का पूरा आनंद लेंगी.
दिव्यंका से लेकर रणविजय तक, इन स्टार्स ने रिएलिटी शोज से टीवी की दुनिया में रखा था कदम
आलिया भट्ट ही नहीं, शनाया से जाह्नवी कपूर सहित इन 9 अभिनेत्रियों का बिकिनी अवतार हुआ वायरल
Explained: क्या है चेहरे का वो संक्रमण, जो मास्क के कारण हो रहा है?
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...