Home / Photo Gallery / knowledge /कैसे बहुत मोटी कमाई करती हैं गूगल, फेसबुक और माइक्रोसाफ्ट जैसी टेक कंपनियां

कैसे बहुत मोटी कमाई करती हैं गूगल, फेसबुक और माइक्रोसाफ्ट जैसी टेक कंपनियां

दुनियाभर में इस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में ज्यादातर कंपनियां ऐसी हैं, जो दो दशक पहले तक या तो थी नहीं या फिर शुरुआत कर रही थीं. ये सभी टेक कंपनियां हैं, जिसमें गूगल, माइक्रोसाफ्ट और फेसबुक जैसी कंपनियां शामिल हैं.

01

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियां जैसे फेसबुक, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और ऐल्फाबेट हर साल अरबों डॉलर की कमाई करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी ये कमाई होती किन उत्पादों की बदौलत है? जानने के लिए पढ़िए हमारी ये खबर.

02

स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच, कंप्यूटर और आईपैड बनाने वाली कंपनी एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार होती है. लेकिन उसकी कमाई का 63% हिस्सा आईफोन की बिक्री से आता है. उसके बाद आईपैड से 10%, आईमैक से 11%, सर्विसेज से 11% और अन्य उत्पादों से 5% कमाई होती है.

03

गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट की बात करें तो उसकी 88% कमाई विज्ञापनों के जरिए होती है. जबकि गूगल प्ले और पिक्सल से वो 11% कमाई करता है. जबकि कैपिटल जी, नेस्ट और गूगल फाइबर जैसे अन्य स्त्रोत से उसकी 1% कमाई होती है.

04

कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट का नाम आता है. माइक्रोसॉफ्ट अपने अलग-अलग उत्पादों से कमाई करता है. सबसे ज्यादा 22% कमाई एमएस ऑफिस से होती है. फिर 22% कमाई विंडो सर्वर, माइक्रोसॉफ्ट अज्यूर से होती है. तीसरे नंबर पर दूसरे उत्पादों के नाम आते हैं.

05

कमाई में चौथे नंबर पर आने वाली अमेजन कंपनी की सालाना कमाई 2 अरब डॉलर है. अमेजन सबसे ज्यादा कमाई अपनी ई-कॉमर्स साइट से करता है. उसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो, फिर वेब सर्विस और 1% कमाई अन्य स्त्रोतों से करता है.

06

तमाम विवादों को छोड़कर फेसबुक की मार्केट कैपिटल की बात करें तो वो वर्ष 2018 में  434 अरब डॉलर था. तब फेसबुक की सालाना कमाई 10 अरब डॉलर थी. फेसबुक की 97% कमाई फेसबुक एडवरटाइजमेंट से होती है. जबकि 3% अन्य स्त्रोतों के जरिए होती है. वर्ष 2020 में सीएनबीसी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक का कुल राजस्व 28.07 बिलियन डॉलर पहुंच गया था. फेसबुक हर यूजर से तकरीबन 10 डॉलर से ज्यादा की कमाई करता है.

  • 06

    कैसे बहुत मोटी कमाई करती हैं गूगल, फेसबुक और माइक्रोसाफ्ट जैसी टेक कंपनियां

    दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियां जैसे फेसबुक, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और ऐल्फाबेट हर साल अरबों डॉलर की कमाई करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी ये कमाई होती किन उत्पादों की बदौलत है? जानने के लिए पढ़िए हमारी ये खबर.

    MORE
    GALLERIES