एक सर्वे (Survey) कह रहा है कि पिछले कई सालों की तुलना में इस साल सबसे ज़्यादा लोग स्मोकिंग (Smoking) छोड़ चुके हैं और छोड़ने जा रहे हैं. ज़ाहिर है कि Covid-19 से जंग के मद्देनज़र यह हो रहा है, मगर किस स्तर पर?
2020! एक ऐसा साल, जिसके जल्द से जल्द खत्म होने की दुआ कौन नहीं मांग रहा? एक के बाद एक संकटों की खबरों के बीच, क्या कुछ अच्छा भी है, जो इस साल से हाथ लगेगा? कुदरत का खेल यही है कि सिक्के के दो पहलू होते हैं. कुछ खराब है तो कुछ अच्छा पक्ष भी होगा ही. तो क्या आपको पता चला कि कोरोना वायरस क्या खुशखबरी दे रहा है?
यूसीएल स्मोकिंग टूलकिट की स्टडी की मानें तो चूंकि इस साल मिलना जुलना और पार्टी जैसी गतिविधियां तकरीबन न के बराबर रहीं और कई दुकानें बंद रहीं तो तंबाकू उत्पाद भी कम ही बिक सके. इसके अलावा, कोविड नाम की महामारी से बचने के लिए लोगों ने इम्युनिटी मज़बूत करने के लिहाज़ से सिगरेट या बीड़ी पीना भी कम किया. सर्वे के मुताबिक फ्रांस और ब्रिटेन में स्मोकरों की संख्या काफी कम हुई.
यही नहीं, 2019 में जहां 16.2 फीसदी स्मोकिंग छोड़ना चाह रहे थे, वहीं 2020 में अब तक का आंकड़ा यह है कि 23.2 फीसदी लोगों का मन है कि वो स्मोकिंग छोड़ दें. 2008 से इस तरह के सर्वे किए जा रहे हैं, लेकिन स्मोकिंग छोड़ने का इरादा इस साल सबसे ज़्यादा लोगों में देखा गया है.
रिसर्चरों ने कहा कि ब्रिटेन में करीब दस लाख लोगों ने स्मोकिंग छोड़ी. विशेषज्ञ मान रहे हैं कि एंटी स्मोकिंग प्रचार से ज़्यादा इसका कारण दुनिया भर में कोरोना संक्रमण का ज़बरदस्त ढंग से फैलना रहा. लॉकडाउन के कारण इस साल मार्च से ही कई देशों में सामान्य जीवन तकरीबन ठप हुआ. सामाजिक मेल मिलाप न के बराबर हो गए और घूमना फिरना, यात्रा आदि बेहद सीमित हो गईं और लोग भी सेहत को लेकर ज़्यादा चिंतित रहे.
हालांकि इन नतीजों के बाद भी ब्रिटेन की कई एंटी स्मोकिंग संस्थाओं का कहना है कि जीवन सामान्य होने तक लगातार स्मोकिंग के खिलाफ अभियान जारी रखे जाएंगे. स्टॉपटूबार जैसी कुछ संस्थाएं स्मोकरों से अपील करती हैं कि साल में एक दिन सिगरेट न पिएं. पिछले साल इस इवेंट में 2 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था.
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही