हर देश में सबसे सर्वोच्च पद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या चांसलर का होता है. वो पूरा देश चलाते हैं. क्या आपको मालूम है कि किस देश के नेता की सैलरी कितनी है. कौन सा नेता दुनिया में सबसे ज्यादा वेतना पाता है.
अपने बेहतरीन विकास के लिए मशहूर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की सालाना सैलरी 1,610,000 डॉलर यानि करीब 13.2 करोड़ रुपए. वैसे उनकी सैलरी दुनिया में किसी भी ऱाष्ट्रध्यक्ष की सबसे ज्यादा सैलरी है. उनसे ज्यादा वेतन किसी का नहीं ना तो अमेरिका के प्रेसीडेंट का और न फ्रांस या जर्मनी के राष्ट्रध्यक्षों का.
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति की सालाना सैलरी 2.6 करोड़ है. हालांकि बीते साल राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी सैलरी का एक चौथाई हिस्सा दान दे दिया था.(एपी फाइल फोटो)
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी सर्वाधिक कमाने वाले नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं. उनकी सालाना सैलरी 1.69 करोड़ है.
भारत के दौरे पर आए हुए फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रां की एक साल की सैलरी 1.43 करोड़ है.
दुनिया के शक्तिशाली देशों में शुमार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सालाना 97.13 लाख रुपए कमाते हैं. (AFP/File Image)
भारतीय प्रधानमंत्री सालाना अपनी सैलरी से 19.69 लाख रुपए कमाते हैं. जो 1.5 लाख रुपए मासिक से ज्यादा होती है. ( फाइल फोटो)
दुनिया की तीन महाशक्तियों में शामिल चीन के राष्ट्रपति सालाना 14.3 लाख रुपए कमाते हैं. जो भारत के मुकाबले काफी कम है.
हैरानी की बात अब चीन के अंतर्गत आने वाले हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव की सैलरी चीन के प्रमुख जी जिंगफिंग से ज्यादा है. वह हर महीने 47 लाख रुपए पाते हैं. (wiki commons)ऋ
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत