Home / Photo Gallery / knowledge /know salaries of country head leaders from biden to putin who is on top

बाइडन से पुतिन तक क्या राष्ट्रप्रमुखों की सैलरी, इस नेता का वेतन सबसे ज्यादा

हर देश में सबसे सर्वोच्च पद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या चांसलर का होता है. वो पूरा देश चलाते हैं. क्या आपको मालूम है कि किस देश के नेता की सैलरी कितनी है. कौन सा नेता दुनिया में सबसे ज्यादा वेतना पाता है.

01

अमेरिका से लेकर जर्मनी और चीन तक जानिए क्या है दुनिया के प्रमुख नेताओं की सैलरी?

02

अपने बेहतरीन विकास के लिए मशहूर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की सालाना सैलरी 1,610,000 डॉलर यानि करीब 13.2 करोड़ रुपए. वैसे उनकी सैलरी दुनिया में किसी भी ऱाष्ट्रध्यक्ष की सबसे ज्यादा सैलरी है. उनसे ज्यादा वेतन किसी का नहीं ना तो अमेरिका के प्रेसीडेंट का और न फ्रांस या जर्मनी के राष्ट्रध्यक्षों का.

03

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति की सालाना सैलरी 2.6 करोड़ है. हालांकि बीते साल राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी सैलरी का एक चौथाई हिस्सा दान दे दिया था.(एपी फाइल फोटो)

04

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी सर्वाधिक कमाने वाले नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं. उनकी सालाना सैलरी 1.69 करोड़ है. 

05

जर्मनी के नए चांसलर ओल्फ श्कोल्ज की सालाना सैलरी 1.57 करोड़ है. (wiki commons)

06

भारत के दौरे पर आए हुए फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रां की एक साल की सैलरी 1.43 करोड़ है.

07

तुर्की के राष्ट्रपति की बात करें तो रेसेप तईप एर्दोगन की सालाना सैलरी 1.32 करोड़ है.

08

दुनिया के शक्तिशाली देशों में शुमार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सालाना 97.13 लाख रुपए कमाते हैं. (AFP/File Image)

09

भारतीय प्रधानमंत्री सालाना अपनी सैलरी से 19.69 लाख रुपए कमाते हैं. जो 1.5 लाख रुपए मासिक से ज्यादा होती है. ( फाइल फोटो)

10

दुनिया की तीन महाशक्तियों में शामिल चीन के राष्ट्रपति सालाना 14.3 लाख रुपए कमाते हैं. जो भारत के मुकाबले काफी कम है.

11

हैरानी की बात अब चीन के अंतर्गत आने वाले हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव की सैलरी चीन के प्रमुख जी जिंगफिंग से ज्यादा है. वह हर महीने 47 लाख रुपए पाते हैं. (wiki commons)ऋ

  • 11

    बाइडन से पुतिन तक क्या राष्ट्रप्रमुखों की सैलरी, इस नेता का वेतन सबसे ज्यादा

    अमेरिका से लेकर जर्मनी और चीन तक जानिए क्या है दुनिया के प्रमुख नेताओं की सैलरी?

    MORE
    GALLERIES