भारत (India) में इस समय मानसून (Monsoon) का सीजन चल रहा है. यह वह सीजन है जब देश में साल की बाकी महीनों को मिलाकर होने वाली बारिश (Rainfall) से भी ज्यादा पानी गिरता है. फिर भी यह दुनिया का सबसे ज्यादा बारिश वाला देश नहीं हैं. दुनिया में बहुत से ऐसे देश हैं जहां साल भर बारिश होती रहती है और उनके मुकाबले भारत में बहुत कम बारिश होती है. भारत दुनिया भर में सबसे सबसे ज्यादा देशों की सूची में 85वें स्थान पर है. आइए, जानते हैं दुनिया के दस ऐसे देशों (top 10 Countries) के बारे में जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
बांग्लादेश (Bangladesh) इस सूची में दसवें स्थान परहै. यहां की भौगोलिक स्थिति उसे ज्यादा बारिश (Rain) के लिए बहुत उपयुक्त है. यहां उत्तर और उत्तर पूर्व से हिमालय (Himalaya) से बारिश का पानी आते है और नदियों के जरिए बंगाल की खाड़ी में गिर जाता है. यहा 80 प्रतिशत बारिश मानसून के मौसम में होती है जो जुलाई के महीने में शुरू हो जाता है. यहां हर साल 2666 मिमी बारिश होती है. (तस्वीर: Mahmudul Sakib / Shutterstock)
इंडोनशिया (Indonesia) में उष्णकटिबंधीय जलवायु (tropical climate) के कारण बहुत ज्यादा बारिश होती है. यहां की 81 प्रतिशत जमीन गर्म पानी से ढकी है. यहां भी मानसून का असर होता है . लेकिन मानसून का मौसम दिसंबर से मार्च तक चलता है. पश्चिम और उत्तरी इलाकों में अन्य के मुकाबले ज्यादा बारिश होती है. यहां की सालाना बारिश 2702 मिमी है. (तस्वीर: Hedry Handoko / Shutterstock)
इस सूची में आठवें स्थान ब्रुनेई दारुस्लाम (Brunei Darussalam) का है. ब्रुनेई भी उष्णकटिबंधीय इलाके में स्थित है इसलिए यह भी दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश झेलने वाले देशों में से एक है. यहां प्रमुखता से कटिबंधीय और उपकटिबंधीय (Tropical Climate) हालात होते हैं जिससे भारी बारिश (Rain) के साथ यहां गर्म मौसम और उच्च आर्द्रता मिलती है. यहां की औसत वर्षिक वर्षा 2722 मिमी होती है. यहां के वर्षावन बहुत सुंदर होते हैं और पर्यटन के लिहाज से आकर्षक हैं. (तस्वीर: shutterstock)
सातवें नंबर पर मलेशिया (Malaysia) का स्थान है जो इस उष्णकटिबंधीय क्षेत्र (Tropical Region) का देश है यहां भी बहुत तेज दर से बारिश होती है. इंडोनिशिया की तरह यहां भी मानसून (Monsoon) दिसंबर से मार्च तक चलता है. यहां उत्तर पश्चिम इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश होती है जो देश की 70 प्रतिशत बारिश को साझा करते हैं. (तस्वीर: shutterstock)
कोस्ट रिका (Costa Rica) दुनिया का छठा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा बारिश (Rainfall) होती है. यह देश अपने खूबसूरत सफेद रेत के समुद्री तटों के लिए मशहूर है. यहां हर साल मई के महीने में बारिश शुरू होती है जो लगातार सात महीनों तक जारी रहती है. गर्मियों में यहां सर्फिंग और सनबाथ के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं. लेकिन बारिश के महीनों में उच्च ज्वार की वजह से लोगों को तटों पर जाने की सलाह नहीं दी जाती . यहां सालाना औसत बारिश 2926 मिमी होती है. (तस्वीर: shutterstock)
दुनिया मे सबसे ज्यादा बारिश वाले देशों में पनामा (Panama) का पांचवा स्थान है. मध्य अमेरिका (Central America) के देश पनामा में बारिश (Rainfall) हर साल अप्रैल में शुरू होती है और दिसंबर तक पूरे 9 महीनों तक चलती रहती है. इस वजह से यहां हर साल 2929 मिमी बारिश होती है. पनाम की अधिक बारिश के पीछे पूरी तरह से उसका भूगोल जिम्मेदार है. उत्तर और उत्तरी कैरेबियन से आने वाले बादल यहां भारी बारिश करते हैं. (तस्वीर: shutterstock)
प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में स्थित सोलोमोन द्वीप (Solomon Island) इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. इस देश में दो तरह की चरम जलवायु (Climate) देखी जाती हैं. एक नम और दूसरी पूरी तरह से सूखी. फरवरी के मौसम में यहां बारिश शुरू होती हैं और मई के महीने तक चलती है. इसके बाद दूसरा गीला मौसम सितंबर से नवंबर के बीच आता है. यहां उत्तर से खतरनाक तूफान आते हैं. यहां की औसत वार्षिक वर्षा 3028 मिमी होती है. (तस्वीर: shutterstock)
पापुआ न्यू गिनी (Papa New Guinea)) का दुनिया के सर्वाधिक बारिश होने वाले देशों में तीसरा स्थान है. यहां उष्णकटिबंधीय जलवायु (Tropical Climate) है जहां मानसून (Monsoon) का मौसम दिसंबर में शुरू होता है और मार्च में खत्म होता है. यहां की औसत वार्षिक बारिश 3142 मिमी होती है. यहां के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश होती है. देश के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश होती है. (तस्वीर: shutterstock)
साओ टोम (Sao Tome) एंड प्रिंसीपी में भी दो दौर में बारिश (Rainfall) होती है. यह दुनिया का दूसरे नंबर का ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा बारिश होती हैं एक अक्टूबर से नवंबर तक चलता है तो दूसरा लंबा मौसम मार्च से मई तक चलता है. भूमध्य रेखा (Equator) के पास स्थित इस देश में दोनों ही मौसम में बहुत ही तेज बारिश होती है. (तस्वीर: shutterstock)
दक्षिण अमेरिका के देश कोलंबिया (Colombia) में दुनिया के सबसे ज्यादा बारिश (Heavy Rainfall) होती है. यहां हर साल 3240 की औसत बारिश होती है. भारी बारिश के कारण यहां कई केई इलाके हमेशा ही बाढ़ की चपेट में रहा करते हैं. यहां लगभग रोज बारिश होती है. इसीलिये यहां बहुत ही घने वर्षावन (Rainforests) पाए जाते हैं. ज्यादातर बारिश पश्चिमी इलाकों में होती है. (तस्वीर: shutterstock)
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय
Sunroof Car की है तमन्ना, यहां पर होगी पूरी, 10 लाख रुपये से कम में मिल रही हैं टॉप सेलिंग कारें