कोलकाता से लंदन तक चलती थी बस सेवा...45 दिनों में पूरी होती थी यात्रा

70 के दशक तक सिडनी की एक टूर एजेंसी कोलकाता से लेकर लंदन तक और लंदन से कोलकाता तक आऱामदायक बस सेवा चलाती थी. इसमें खान-पान, रास्ते में होटलों में ठहरने और बसों में स्लिपिंग की व्यवस्था होती थी. ये बस कई देशों से होते हुए जाती-आती थी.

First Published: