बड़ी शिकारी हुआ करती थी ऑस्ट्रेलिया की विशाल चील

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी विलुप्त चील की खोज की है जो आज केसमय की सबसे बड़ी चील से भी दोगुने आकार की थी और बड़े कंगारुओं के बच्चों को भी अपने पंजों से उठाने में सक्षम हुआ करती थी. यह चील अपने महाद्वीप में सबसे बड़ी चील हुआ करती थी.

First Published: