इस साल दुनिया के सबसे प्रभावशाली पासपोर्ट्स की सूची जारी हो चुकी है. इनमें जापान का पासपोर्ट सबसे ताकतवर है, जिसके जरिए करीब 191 देशों में पहुंचने के बाद भी वीजा जारी हो सकता है. दूसरी ओर ऐसे भी पासपोर्ट हैं, जिनकी पूछ सबसे कम हैं. यानी ऐसे पासपोर्टधारी को किसी देश में ऑन अराइवल वीजा पाना तो दूर, वीजा तक मिलने में भारी परेशानी होती है. पाकिस्तान भी इसी श्रेणी में है. सांकेतिक फोटो
हेनले और पार्टनर्स (Henley and Partners) ने पासपोर्ट की ये रैंकिंग जारी की. ये रैंकिंग इसलिए जारी होती है ताकि देखा जा सके कि फलां देश के लोग कितने देशों में घूम सकते हैं. इस सुविधा के तहत अन्य देश शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देश के नागरिकों को ऑन अराइवल की सुविधा देते हैं. सांकेतिक फोटो (pixabay)
वैसे बता दें कि पासपोर्ट के प्रभावशाली होने के कई मानक होते हैं. इनमें एक है कि कोई देश आर्थिक तौर पर कितना मजबूत है. ये इसलिए जांचा जाता है कि अगर कोई कमजोर देश हो तो वहां रोजगार की कमी के कारण लोग सैलानी की तरह आते हैं और किसी दूसरे देश में बस जाते हैं. सांकेतिक फोटो (pixabay)
इसके अलावा कई दूसरी बातें भी पासपोर्ट को कमजोर या ताकतवर बनाती हैं. जैसे अगर देश में आतंकी गतिविधियां ज्यादा हों या फिर यूनाइटेड नेशन्स का ऐसा मानना हो तो ऐसे देश के नागरिकों के पासपोर्ट की ताकत अपने-आप ही कम हो जाती है. ऐसे नागरिकों के साथ हमेशा शक जुड़ा होता है और विकसित देश उन्हें अपने यहां आने देने से पहले सौ बार सोचते हैं. सांकेतिक फोटो (pixabay)
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स और ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स ने दो अलग-अलग सूचियां जारी कीं, जिसमें उन्होंने उन देशों के नाम सार्वजनिक किए, जिसके पासपोर्ट सबसे कमजोर हैं. हेनले की बात करें तो उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर अफगानिस्तान का नाम है, यानी ये देश सबसे कमजोर पासपोर्ट वाला है, जिसके नागरिक केवल 5 देशों में बगैर वीजा जा सकते हैं. इसके बाद ईराक और सीरिया आते हैं. बता दें ये सारे ही देश बुरी तरह से आतंकवाद प्रभावित देश हैं, जहां से लगातार पलायन हो रहा है. सांकेतिक फोटो (pixabay)
चौथे नंबर पर है हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान. पाकिस्तान के पासपोर्ट से सिर्फ 9 देशों में फ्री वीजा यात्रा की जा सकती है. साल 2019 में भी पाकिस्तान का पासपोर्ट इसी श्रेणी में था. तब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे खराब पासपोर्ट के मामले में पाकिस्तानी पासपोर्ट और सोमालिया का पासपोर्ट संयुक्त रूप से चौथे नंबर रहा. इनसे पहले एक बार फिर से सीरिया, इराक और अफगानिस्तान रहे. सांकेतिक फोटो
पाकिस्तान के बाद यमन और सूखे और भुखमरी झेलता देश सोमालिया है. इनके बाद पेलेस्टाइन, लीबिया और फिर उत्तर कोरिया का स्थान है. उत्तर कोरिया के बारे में भी जानते चले कि ये देश दुनिया के चुनिंदा सबसे आइसोलेट हुए देशों में से है. इस देश के वर्तमान तानाशाह किम जोंग के राज में नागरिकों को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं, ज्यादा से ज्यादा वे चीन की यात्रा कर सकते हैं. सांकेतिक फोटो (pixabay)
पाकिस्तान का पासपोर्ट लगातार रैंकिंग में पीछे चल रहा है तो इसकी वजह है बार-बार आतंकी गतिविधियों में उसका नाम आना. संयुक्त राष्ट्र में भी कई बात ये बात उठ चुकी है लेकिन पाकिस्तान के हुक्मरान इससे इनकार करते आए हैं. साल 2001 में अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद से पाकिस्तानी पासपोर्ट कमजोर होता गया. कथित तौर पर हमलावर यहीं छिपे थे और पहले भी यहीं से कई आतंकी गतिविधियों की कोशिश हुई थी. सांकेतिक फोटो (pixabay)
PHOTOS : इंदौर का जीरो वेस्ट वार्ड देखकर उत्तराखंड की टीम बोली- वाह!! क्या बात है
अहान शेट्टी बिलकुल अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं PICS
सॉन्ग 'नदियों पार' के बाद, अब धमाल मचा रही जाह्नवी कपूर की PICS पर भी डालिए नजर
PHOTOS: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं Aditi Rao की ये फोटोज, फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर