10. मौतों के हिसाब से अमेरिका के इलिनॉय में हुआ यह प्लेन हादसा दसवें स्थान पर है. 25 मई, 1979 को हुए इस हादसे में 273 लोगों की मौत हुई थी. अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 191 शिकागो से उड़ान भरने के बाद कुछ ही मिनटों में क्रैश हो गई और इसमें सवार सभी 258 मुसाफिरों, चालक दल के 13 सदस्यों की मौत हो गई. इसके अलावा जब यह जहाज क्रैश हुआ तो जमीन पर मौजूद 2 लोग भी मारे गए.
9. इस हवाई दुर्घटना में 275 मौतें हुई थीं. ईरान की केरमेन पहाड़ी के पास यह हादसा 19 फरवरी, 2003 को हुआ. इस हादसे में विमान पर सवार सारे 275 यात्री मारे गए थे. इस विमान में ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के जवान यात्रा कर रहे थे.
8. ईरान एयर की इस फ्लाइट को अमेरिकी नौसेना ने 3 जुलाई, 1988 को मार गिराया था. यह विमान हरमुज जलडमरूमध्य में गिरा था. इस हमले में विमान में सवार सभी 290 लोग मारे गए थे. अमेरिकी सरकार का कहना था कि उसकी नेवी ने गलती से विमान को लड़ाकू विमान समझ लिया था. इसका कारण था कि तेहरान से दुबई जा रही यह फ्लाइट रूट से हटकर उड़ रही थी.
7. 17 जुलाई, 2014 को यह फ्लाइट एम्सटरडैम से कुआलालंपुर जा रही थी. मलेशिया एयरलाइंस की इस फ्लाइट में 283 यात्री और 15 चालक दल के लोग थे. इस जहाज को रूस समर्थक विद्रोहियों ने यूक्रेन के दोनेत्सक इलाके में मार गिराया था. डच सेफ्टी बोर्ड ने 2015 में अपनी जांच में इस बात का खुलासा किया.
6. सऊदिया एयरलाइंस की इस फ्लाइट 163 में आग लग गई थी. 19 अगस्त, 1980 को यह दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में 287 यात्रियों सहित 301 लोग मारे गए थे.
5. यह एयर इंडिया के इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना में से एक था. 23 जून, 1985 को जमीन से 31 हजार फीट की ऊंचाई पर आयरलैंड के आसमान में बम से उड़ा दिया गया था. इसमें चालक दल के 22 सदस्यों के साथ ही कुल 329 लोग मारे गए थे. कनाडा की जांच में सिख अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के सदस्यों का नाम इसमें सामने आया था.
4. 3 मार्च, 1974 को टर्किश एयरलाइंस का यह विमान पेरिस के पास जंगलों में क्रैश हो गया था. हादसे में विमान पर सवार सभी 346 लोग मारे गए थे.
3. हवाई दुर्घटनाओं के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा हादसा हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था. इस हादसे के दौरान आकाश में ही सऊदी अरब और कजाखस्तान के विमान टकरा गए थे. हादसे में दोनों विमानों में सवार 349 लोगों की मौत हो गई थी.
2. जापान एयरलाइंस की यह फ्लाइट 12 अगस्त, 1985 को राजधानी टोक्यो से करीब 100 किमी दूर हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में कुल 524 लोग मारे गए थे, जिनमें 509 यात्री और 15 चालक दल के सदस्य थे.
1. दुनिया का सबसे बड़ा विमान हादसा स्पेन के द्वीप टेनेरीफ के हवाई अड्डे पर हुआ. जब दो फ्लाइटें रनवे पर एक-दूसरे से टकरा गईं. 27 मार्च, 1977 को हुई इस दुर्घटना में दो बोइंग 747 विमान आपस में टकरा गए थे, जिनमें कुल 583 लोग मारे गए थे.